Nitish government release list of people who got government jobs Samrat is cornering Tejashwi in the battle for credit सरकारी नौकरी पाने वालों की लिस्ट निकालेगी नीतीश सरकार, क्रेडिट की लड़ाई में तेजस्वी को घेर रहे सम्राट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNitish government release list of people who got government jobs Samrat is cornering Tejashwi in the battle for credit

सरकारी नौकरी पाने वालों की लिस्ट निकालेगी नीतीश सरकार, क्रेडिट की लड़ाई में तेजस्वी को घेर रहे सम्राट

बिहार की सियासत में सरकारी नौकरी पर क्रेडिट वॉर तेज हो गई है। नीतीश सरकार ने अब विपक्ष को इस मुद्दे घेरने का प्लान बनाया है। बीते 5 साल में जिनको भी सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में नौकरी मिली है, उनको मुख्यमंत्री बधाई देंगे और उनकी लिस्ट जारी होगी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी नौकरी पाने वालों की लिस्ट निकालेगी नीतीश सरकार, क्रेडिट की लड़ाई में तेजस्वी को घेर रहे सम्राट

जैसे -जैसे बिहार विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे सरकारी नौकरी पर क्रेडिट की लड़ाई भी तेज हो गई है। नीतीश सरकार ने अब विपक्ष को इस मुद्दे पर करारा जवाब देने का प्लान बनाया है। जिसके तहत साल 2020 से 2025 में जिनको भी सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में नौकरी मिली है, उनको मुख्यमंत्री बधाई देंगे और उनकी लिस्ट जारी होगी। इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी।

मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही उन सभी लोगों की सूची सार्वजनिक करेगी जिन्हें हाल के वर्षों में सरकारी नौकरी दी गई है। दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कई बार कह चुके हैं कि 17 महीने के कार्यकाल में हम लोगों ने 5 लाख नौकरियां दी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश तो कहते थे कि अपने बाप के घर से नौकरी देगा, लेकिन हम लोग सरकार में आए और नौकरी देने का काम किया।

ये भी पढ़ें:लालू मतलब अपराधी, पहले कानून बना जेल भेज देते फिर… तेजस्वी से क्यों भिड़े सम्राट
ये भी पढ़ें:बिहार में अब नहीं रहेगा कोई पाकिस्तानी; पहलगाम हमले पर सम्राट चौधरी की दो टूक
ये भी पढ़ें:लालू परिवार को जनता मौका नहीं देगी,बिहार को सिर्फ लूटा; RJD पर बरसे सम्राट चौधरी

जिसका जवाब देने की तैयारी अब नीतीश सरकार ने कर ली है। डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकारी नौकरी पाने वालों की पूरी लिस्ट भी जारी करेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन सभी लोगों को संदेश भी देंगे। उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार ने बिहार के सबसे ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया है, जो लोग बयानबाजी कर रहे है उन्हें जवाब देने के लिए हमारी सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। जल्द ही सरकार सारा डाटा भी जारी करेगी।

ये भी पढ़ें:एक मौका महागठबंधन को दीजिए, 20 साल से एनडीए... वैश्य समाज से तेजस्वी की अपील
ये भी पढ़ें:पिछली बैठक में ही साफ हो गया था, होशियार लोग समझ गए; सीएम फेस पर बोले तेजस्वी
ये भी पढ़ें:थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए... सीएम पद के सवाल पर तेजस्वी ने कुछ यूं दिया जवाब

वहीं सम्राट चौधरी ने कांग्रेस के 'गायब' वाले ट्वीट पर कहा कि विपक्ष का काम है, अपना काम करना, विपक्ष के नेता ही गायब हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि जितनी जिम्मेदारी से प्रधानमंत्री देश को चला रहे हैं, पूरे देश की जनता देख रही है। स्वाभाविक है कि विपक्ष अपनी बात रखता रहेगा, लेकिन विपक्ष के नेता का ही देश के लोगों को अता-पता नहीं रहता।