हंगामे के बीच पालिका का 53.22 करोड़ की आय का बजट पारित
Shamli News - नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पारित किया गया। कुछ सभासदों ने विकास कार्यों में देरी पर हंगामा किया। बैठक में 53 करोड़ 22 लाख रुपये की आय और 40 करोड़ 43 लाख रुपये के...

नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में सभासदों के हंगामे के बीच वित्तीय वर्ष 2025-26 की आय और व्यय का बजट पारित किया गया। कुछ सभासदों ने टेंडर होने के बावजूद विकास कार्य प्रारंभ न होने आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इसको लेकर चेयरमैन सभासदों के बीच नोकझोक भी हुई। इस तरह से पालिका बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 53 करोउ 22 लाख 94 हजार 368 रूपये की आय एवं इसके सापेक्ष 40 करोड 43 लाख 2 हजार 736 रूपये व्ययानुमान का बजट पारित किया गया। इसके साथ ही करीब दस करोड़ रुपये के विकास कार्यों का बजट पारित किया। मंगलवार को नगर पालिका में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। पालिकाध्यक्ष अरविंद संगल की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में हंगामे को देखते हुए मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार तथा पुलिस कर्मी मौजूद रहे। जैसे ही बोर्ड बैठक शुरू हुई तो सभासद अनिल उपाध्याय व दो तीन सभासदों ने चेयरमैन पर दोहरी नीति अपनाकर विकास कार्य न करने का आरोप लगाया, जिस पर चेयरमैन ने सभासद को बोर्ड बैठक के प्रस्ताव में बीच में न बोलने की बात कही तो हंगामा खडा हो गया। इसको लेकर चेयरमैन से तीखी नोकझोक भी हुई। चेयरमैन अरविन्द संगल ने सभासद पर बोर्ड बैठक में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए बाहर जाने तक की हिदायत दी। इसके बाद प्रस्ताव वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट ईओ विनोद कुमार सोलंकी द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें आय 53 करोउ 22 लाख 94 हजार 368-रूपये एवं व्यय 40 करोड 43 लाख 2 हजार 736 रूपये तथा वर्ष 2025-26 का बजट पारित किया गया। बोर्ड बैठक में 25 सभासदों में से 20 उपस्थित रहे। मौके पर सभासद हाजी साजिद, अजीत निर्वाल, नीरज, राजीव गोयल, सविता, अजय कुमार उर्फ बोबी, स्नेह निर्वाल, प्रमोद कुमार, आशीष गुप्ता, पूजा, हसीन अंसारी, शाहिदा, अनिल उपाध्याय, तोहिद रहमानी, डा. राजेन्द्र संगल, रोबिन गर्ग आदि मौजूद रहे।
ये प्रस्ताव भी हुए पारित
शहर में जाम की समस्या को देखते हुए, जल्द ही मल्टीलेयर पर्किंग बनवाए जाने, भीषण गर्मी को देखते हुए शहर में मुख्य स्थानों पर 10 वाटर कूलर, ठंडे पानी की मशीन लगवाने, कांवड यात्रा के दौरान पालिका द्वारा किये जाने वाली व्यवस्थाए करने, शहर की सफाई कार्य हेतु सफाई उपकरण एवं शहर को जगमग करने एवं पथ प्रकाश व्यवस्था को सुदृझ करने हेतु स्ट्रीट लाईट, हाई मास्क, छोटी स्काईलिफ्ट एवं विद्युत सामग्री क्रय किए जाने के प्रस्ताव पारित किए गए। इसके अलावा पालिका की दुकानों का नाम परिवर्तन शुल्क निर्धारित करने, शामली जिले में शामली विकास प्राद्यिकरण बनाये जाने का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने व अटल विहार में बारातघर के निर्माण के प्रस्ताव पारित किए गए। अन्त में अन्य प्रस्ताव मे एक राष्ट्र-एक चुनाव की अवधारणा के समर्थन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया।
भवनकर और जलकर में छूट
बोर्ड बैठक में नागरिकों को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भवन कर व जलकर में छूट दिया जाना, बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से पास किया गया जिसमें 30 जून, 2025 तक टैक्स जमा कराने पर 15 प्रतिशत एवं एक जौलाई से 30 सितम्बर तक 10 प्रतिशत एवं एक अक्टूबर से 31 दिसम्बर-2025 तक 5 प्रतिशत छूट का प्रावधान जनहित में किया गया। आने वाले समय में शहर में सभी भवनों का वार्डाे के अनुसार जीआईएस सर्वे कराया जायेगा। जिससे भवनों को एक फिक्स नम्बर दिया जायेगा।
सभासद ने नागरिकों की समस्याओं से कराया अवगत
शामली। सभासद अजीत निर्वाल ने अपने वार्ड क्षेत्र में विकास कार्य न कराने का आरोप लगाया। अजीत निर्वाल अपने साथ दर्जनों समर्थक लेकर बोर्ड बैठक में पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने सभासदों के अलावा अन्य किसी व्यक्ति को बैठक में प्रवेश नही दिया। जिसके बाद चेयरमैन अरविन्द संगल ने बोर्ड बैठक खत्म कर समस्या से लेकर वार्ड क्षेत्र के लोगों की समस्या को सुना और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।