कोशी प्रदेश टीम ने नेपाल पुलिस क्लब को 37 रनों से हराया
विराटनगर के बैजनाथपुर स्थित गिरिजा प्रसाद कोइराला अंतराष्ट्रीय क्रिकेट रंगशाला में कोशी प्रदेश टीम

विराटनगर के बैजनाथपुर स्थित गिरिजा प्रसाद कोइराला अंतराष्ट्रीय क्रिकेट रंगशाला में कोशी प्रदेश टीम के 93 रन के जवाब में नेपाल पुलिस क्लब 56 रनों पर सिमटी
जोगबनी, हि प्र
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन अधिकारी की स्मृति में विराटनगर के बैजनाथपुर स्थित गिरिजा प्रसाद कोइराला अंतराष्ट्रीय क्रिकेट रंगशाला में खेले गए समूह बी अंतर्गत प्रथम लीग खेल में नेपाल पुलिस क्लब को 37 रन से हराकर कोशी प्रदेश जीत दर्ज की। टॉस हारकर बैटिंग के लिए उतरी कोशी प्रदेश के टीम निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 93 रन बनाये। कोशी प्रदेश के खिलाड़ी रूपक बराल सर्वाधिक 29 रन बनाये। जवाब में उतरी नेपाल पुलिस क्लब 24 ओवर पांच बॉल पर 56 रनों पर सिमट गयी। पुलिस के ओर से किसी खिलाड़ी ने दोहरा अंक भी नहीं बना सके। कोशी प्रदेश का खिलाड़ी प्रेम कामत नौ ओवर में 15 रन देकर पांच महत्वपूर्ण विकेट लिए। इसे प्लेयर ऑफ दी मैच का पुरस्कार मोरंग खेलकूद समिति का अध्यक्ष सूरज श्रेष्ठ के हाथों दिया गया। आयोजक के ओर से जानकारी देते हुए पुष्पराज थपलिया ने बताया कि बुधवार को अगला मैच कोशी प्रदेश तथा भारत ने असम क्लब के बीच खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।