अमेजन सेल: 5000 से कम में लें 19 हजार की स्मार्टवॉच, अमेजफिट के इन 5 मॉडल पर तगड़ा डिस्काउंट amazfit smartwatch at massive discounts during amazon great summer sale, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazfit smartwatch at massive discounts during amazon great summer sale

अमेजन सेल: 5000 से कम में लें 19 हजार की स्मार्टवॉच, अमेजफिट के इन 5 मॉडल पर तगड़ा डिस्काउंट

स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान है, वो भी पॉपुलर ब्रांड Amazfit की, तो खरीदारी करने का सही समय आ गया है। 1 मई से शुरू हो रही Amazon Great Summer Sale सेल में अमेजफिट अपनी ढेर सारी स्मार्टवॉच पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। देखें टॉप-5 डील्स

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 01:27 PM
share Share
Follow Us on

स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान है, वो भी पॉपुलर ब्रांड Amazfit की, तो खरीदारी करने का सही समय आ गया है। 1 मई से शुरू हो रही Amazon Great Summer Sale सेल में अमेजफिट अपनी ढेर सारी स्मार्टवॉच पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। लिस्ट में 20 हजार एमआरपी वाला एक रग्ड स्मार्टवॉच अपनी सबसे कम कीमत केवल 4,999 रुपये में मिल रही है। आपकी सुविधा के लिए यहां हमने पांच वॉच की लिस्ट बनाई है। देखें ऑफर में कितनी सस्ती मिलेंगी अमेजफिट की स्मार्टवॉच...

अमेजन सेल: 5000 से कम में लें 19 हजार की स्मार्टवॉच, अमेजफिट के इन 5 मॉडल पर तगड़ा डिस्काउंट

Amazfit Active Edge (Mint Green)

Loading Suggestions...

19,999 रुपये एमआरपी वाली यह वॉच सेल में 4,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगी। यह रग्ड स्मार्टवॉच और इसमें गोल डायल मिलता है। अमेजन लिस्टिंग के अनुसार, इसमें 16 दिनों की बैटरी लाइफ, बिल्ट-इन GPS, 10ATM वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग और 130+ स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

Amazfit Active

Loading Suggestions...

19,999 रुपये एमआरपी वाली यह वॉच सेल में 6,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगी। इसमें चोकोर एमोलेड डिस्प्ले है। अमेजन लिस्टिंग के अनुसार, इसमें 14 दिनों की बैटरी लाइफ, 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग, ब्लूटूथ कॉलिंग और टेम्परेचर सेंसर जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें:12GB रैम, 50MP सेल्फी कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Motorola Edge 60 Pro

Amazfit Active 2

Loading Suggestions...

21,999 रुपये एमआरपी वाली यह वॉच 9,999 रुपये में मिलेगा। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है। इसमें 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 1.32 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। अमेजन लिस्टिंग के अनुसार, इसमें 10 दिनों की बैटरी लाइफ, बिल्ट-इन GPS, 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग और 160+ स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है।

Amazfit GTR 4 New

Loading Suggestions...

17,999 रुपये एमआरपी वाली यह वॉच सेल में 12,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगी। इसमें भी गोल एमोलेड डिस्प्ले है। अमेजन लिस्टिंग के अनुसार, इसमें 12 दिनों की बैटरी लाइफ, ब्लूटूथ कॉलिंग, बिल्ट-इन GPS, 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग, 150+ स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट, ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें:ऑनर के दो नए फोन, मिल सकता है 200MP तक का मेन कैमरा, चार्जिंग 90W तक की

Amazfit Balance

Loading Suggestions...

30,999 रुपये एमआरपी वाली यह वॉच सेल में 14,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगी। इसमें गोल एमोलेड डिस्प्ले है। अमेजन लिस्टिंग के अनुसार, इसमें 14 दिनों की बैटरी लाइफ, डुअल-बैंड GPS, ब्लूटूथ कॉलिंग, एल्युमिनियम अलॉय फ्रेम, टेम्परेचर सेंसर औपर AI जेप कोच जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।