हवाई फायरिंग के तीसरे आरोपी को पुलिस ने दबोचा
फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच ने हवाई फायरिंग मामले में तीसरे आरोपी अतुल उर्फ अक्की को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक पिस्टल और स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई है। 26 अप्रैल को रोहित के...
Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 30 April 2025 06:12 PM

फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने हवाई फायरिंग मामले में तीसरे आरोपी अतुल उर्फ अक्की को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक पिस्टल और स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की है। 26 अप्रैल की रात शिकायतकर्ता रोहित के घर के बाहर कुछ युवकों ने गाड़ी से आकर दो हवाई फायर किए थे। जांच में पता चला कि आरोपियों का रोहित से शादी में झगड़ा हुआ था। पहले ही सुमित और रोबिन को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ के बाद तीनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।