Election Commission Orders Investigation into Pakistani Citizen Voting Claim in India पाकिस्तानी नागरिक के वोट डालने के दावे पर जांच के आदेश, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsElection Commission Orders Investigation into Pakistani Citizen Voting Claim in India

पाकिस्तानी नागरिक के वोट डालने के दावे पर जांच के आदेश

सोशल मीडिया से नई दिल्ली। एक पाकिस्तानी नागरिक द्वारा भारतीय चुनावों में मतदान करने

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी नागरिक के वोट डालने के दावे पर जांच के आदेश

नई दिल्ली। एक पाकिस्तानी नागरिक द्वारा भारतीय चुनावों में मतदान करने का दावा करते हुए वीडियो वायरल होने पर चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दिए हैं। कहा गया है कि यदि यह दावा सही पाया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर बुधवार सुबह वायरल हुए इस वीडियो में ओसामा नामक शख्स बता रहा है कि वह वर्ष 2008 से भारत में रह रहा है। उसके पास आधार कार्ड, पहचान पत्र तो है ही, उसने भारतीय चुनाव में भी मतदान किया है, जबकि उसके पास पाकिस्तान का पासपोर्ट है। मामला संज्ञान में आने के बाद चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी को निर्देश दिया है कि वह मामले की जांच करें और आवश्यक कदम उठाएं।

साथ ही संबंधित इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस जारी करने की सिफारिश की गई है। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि अगर ओसामा का दावा सही होता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।