Bulandshahr Police Arrests Main Accused in Honda City Car Robbery Case लाइव पर न डाले : एक्सप्रेस वे : बी-वारंट पर मथुरा लाया गया होंडा सिटी लूट का आरोपी , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsBulandshahr Police Arrests Main Accused in Honda City Car Robbery Case

लाइव पर न डाले : एक्सप्रेस वे : बी-वारंट पर मथुरा लाया गया होंडा सिटी लूट का आरोपी

Mathura News - बुलंदशहर पुलिस ने मथुरा में न्यायालय में पेशी के दौरान लूट के मुख्य आरोपी प्रशांत को बी-वारंट पर गिरफ्तार किया। 5 अप्रैल को यमुना एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने होंडा सिटी कार, मोबाइल और नकदी लूट ली थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 1 May 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
लाइव पर  न डाले : एक्सप्रेस वे : बी-वारंट पर मथुरा लाया गया होंडा सिटी लूट का आरोपी

थाना नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बाजना कट के समीप पांच अप्रैल सुबह कुशी नगर के लोगों से असलाह से डरा-धमका कर होंडा सिटी कार, मोबाइल व नकदी लूटने के आरोप में वांछित चल रहे मुख्य आरोपी प्रशांत को बुलंदशहर की पुलिस बुधवार को बी-वारंट पर जेल से मथुरा लाकर न्यायालय में पेश किया। यहां नौहझील पुलिस ने रिमांड के लिये प्रार्थना-पत्र दिया था। न्यायालय ने रिमांड स्वीकृत कर दिया है। इसके बाद आरोपी को जेल भिजवा दिया गया। बताते चलें कि पांच अप्रैल सुबह श्री राम जानकी नगर, कासिया, कुशीनगर निवासी आदित्य कुमार सोनी, मनोज कुमार, सनी जायसवाल और बबलू वर्मा होंडा सिटी कार से वैष्णा देवी मंदिर दर्शन करने जा रहे थे।

एक्सप्रेस-वे पर नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन-63 के समीप सुबह करीब साढ़े छह बजे लघुशंका को उतरते समय पीछे से वैन्यू कार सवार बदमाश तमंचे से डरा धमका कर होंडा सिटी कार, दो मोबाइल व 70 हजार रुपये लूट ले गये थे। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन, सीओ मांट गुंजन सिंह नेतृत्व में खुलासे में जुटीं नौहझील पुलिस के अलावा स्वाट, सर्विलांस, एसओजी ने सीसी टीवी कैमरे, सर्विलांस, लोकल इंटेलीजेंस की मदद से बदमाशों को चिन्हित कर उनकी तलाश में दबिश दी। पुलिस के पीछा करने की भनक लगने पर शातिर प्रशांत निवासी कोटा, गुलावटी, बुलन्दशहर ने पुरानी जमानत तुडवाकर बुलंदशहर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, वहीं 12 अप्रैल रात साढ़े 10 बजे पुलिस टीम ने लूट में प्रयुक्त वैन्यू कार से आ रहे बदमाश विक्रांत उर्फ पहलवान निवासी सरफाबाद थाना सेक्टर 113 जिला गौतम बुद्ध नगर को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही से यमुना एक्सप्रेस-वे के सहारे कच्चे रास्ते पर बने बंद होटल में लूटकर छिपाई गई होंडा सिटी कार को बरामद किया था। इसके बाद से ही पुलिस टीम ने प्रशांत को बी-वारंट पर लाने की प्रक्रिया शुरु कर दी थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो बुधवार को बुलंदशहर से पुलिस आरोपी प्रशांत को बी-वारंट के आधार पर मथुरा लाकर न्यायालय में पेश किया गया। थाना नौहझील पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के लिये न्यायालय में रिमांड लेने के लिये प्रार्थना-पत्र दिया था, उसे न्यायालय ने रिमांड स्वीकृत कर दी है। बताते हैं कि इसके बाद न्यायालय से उसे मथुरा जेल भिजवा दिया गया है। शीघ्र ही नौहझील पुलिस पीसीआर पर लेकर आरोपी से लूट के बचे माल आदि के बारे में पूछताछ कर बरामद करने का प्रयास करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।