Hindi Newsएनसीआर न्यूज़fastag payment at bandhwari toll plaza from today cash transactions stopped

गुरुग्राम-फरीदाबाद के बंधवाड़ी टोल पर आज से फास्टैग से पेमेंट, नगद लेनदेन बंद; क्यों लिया फैसला

गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड के बंधवाड़ी टोल प्लाजा पर 30 अप्रैल रात 12 बजे के बाद से फास्टैग प्रभावी हो गया। गुरुवार से टोल से आवागमन के दौरान अब नगद भुगतान नहीं बल्कि सिर्फ फास्टैग से टोल शुल्क लिया जाएगा।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गुरुग्रामThu, 1 May 2025 08:40 AM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम-फरीदाबाद के बंधवाड़ी टोल पर आज से फास्टैग से पेमेंट, नगद लेनदेन बंद; क्यों लिया फैसला

गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड के बंधवाड़ी टोल प्लाजा पर 30 अप्रैल रात 12 बजे के बाद से फास्टैग प्रभावी हो गया। गुरुवार से टोल से आवागमन के दौरान अब नगद भुगतान नहीं बल्कि सिर्फ फास्टैग से टोल शुल्क लिया जाएगा। टोल प्लाजा पार करने को चालकों के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। बंधवाड़ी टोल से रोजाना औसतन 80 हजार से एक लाख वाहन निकलते हैं। इसमें अधिकांश वाहनों में फास्टैग नहीं होने पर नगद देकर टोल टैक्स करते हैं। इसमें वाहनों को निकलने में अधिक समय लगने के कारण जाम की स्थिति से गुजरना पड़ता है।

सुबह फरीदाबाद-गुरुग्राम आने वाले वाहनों का दबाव अधिक होता है। गुरुग्राम से फरीदाबाद की ओर जाने वाले वाहनों के लिए पांच लेन रहती हैं। शाम के समय फरीदाबाद के लिए वाहनों को 15-16 लेन रखी जाती हैं। गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर लगे टोल से विभिन्न क्षेत्रों के लोग पार करते हैं। इसमें मांगर, पाली, सूरजकुंड, ग्वाल पहाड़ी, घाटा, बंधवाड़ी गांव के लोग शामिल है। जबकि दिल्ली के छत्तरपुर, महरौली, सुल्तानपुर व वैल्यू सिटी के अलावा फरीदाबाद के लोग होते हैं।

फास्टैग से टोल प्लाजा पर जाम नहीं लगेगा। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता चरणदीप सिंह ने कहा कि टोल पर वाहनों में फास्टैग नहीं होने से वाहनों का लंबा जाम लगाता है। इस जाम से राहत दिलाने के लिए चालकों को वाहनों में फास्टैग लगाना होगा। जिससे टोल पर दूसरे वाहन चालकों को जाम से नहीं जूझना पड़े। टोल प्लाजा संचालन करने वाली कंपनी को निर्देश दिए गए हैं कि टोल पार कराने के लिए वाहन चालकों से नगदी की लेनदेन कम करें। वाहनों में फास्टैग होने से राहत मिलेगी।

नगद लेनदेन अब नहीं कर सकेंगे वाहन चालक

टोल पार करने के लिए वाहनों में अब फास्टैग लगा होना जरूरी कर दिया गया है। एक मई से वाहनों में फास्टैग लगा हो और इसमें पैसा होना जरूरी है। टोल पूरी तरीके से फास्टैग से संचालन हो जाएगा। नगद देकर निकलने वाले वाहन मालिक अपने वाहनों पर फास्टैग लगवाकर पार कर सकेंगे। टोल का संचालन कंपनी की तरफ से नगद लेनदेन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें