यूपी में बसपा नेता समेत दो गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों से जमीन का बैनामा करवाया
यूपी के फिरोजाबाद में एक बसपा नेता समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने जमीन का बैनामा कराने में धांधलेबाजी की और फर्जी कागजात का इस्तेमाल किया। बताया जा रहा है कि थाना मक्खनपुर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर षडयंत्र के तहत कृषि भूमि का बैनामा करने वाले दो भाइयों को गिरफ्तार किया है।

यूपी के फिरोजाबाद में एक बसपा नेता समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने जमीन का बैनामा कराने में धांधलेबाजी की और फर्जी कागजात का इस्तेमाल किया। बताया जा रहा है कि थाना मक्खनपुर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर षडयंत्र के तहत कृषि भूमि का बैनामा करने वाले दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक बसपा का नेता है और बसपा से विधानसभा का प्रत्याशी बनाया था। रातोंरात टिकट कटने पर निर्दलीय चुनाव लड़कर हार गया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह थाना मक्खनपुर ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर षडयंत्र के तहत कीमती कृषि भूमि का बैनामा करने वाले दो अभियुक्तों को पकड़ा है। पुलिस ने दोनों के नाम प्रकाश बाबू पुत्र गजाधर सिंह निवासी 99 कोटला रोड ओझा नगर थाना उत्तर तथा उसका भाई बसपा नेता बबलू उर्फ गोल्डी निवासी सुहागनगर थाना दक्षिण को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया। उनके खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज था।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों भाइयों ने 2024 में एक महिला की कृषि भूमि फर्जी महिला दिखाकर फर्जी एवं कूटरचित बैनामा अभियुक्तगण ने अपने नाम करा लिया था। पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर थाना मक्खनपुर पर मुकदमा दर्ज किया था। दोनों अभियुक्त मूल भूमि स्वामी के स्थान पर फर्जी व्यक्तियों को दिखाकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर कृषि, भूमि को अपने नाम कर लेते हैं। उसके बाद भूमि पर कब्जा करने का प्रयास करते हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।