Pahalgam Terror Attack India Closes Airspace For All Pakistan Flights पाकिस्तान को एक और झटका, भारत ने पाक विमानों के लिए बंद किया अपना एयरस्पेस, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPahalgam Terror Attack India Closes Airspace For All Pakistan Flights

पाकिस्तान को एक और झटका, भारत ने पाक विमानों के लिए बंद किया अपना एयरस्पेस

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता दिख रहा है। भारत ने पाकिस्तान से आने वाली सभी उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान को एक और झटका, भारत ने पाक विमानों के लिए बंद किया अपना एयरस्पेस

India Closes Airspace For Pakistan Flights: पहलगाम हमले के बाद आतंकियों को शह देने के लिए रडार पर आए पाकिस्तान को भारत ने एक और बड़ा झटका दे दिया है। भारत ने पाकिस्तान की सभी उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने का ऐलान किया है। बुधवार को भारत ने एक NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) जारी कर पाकिस्तान में रजिस्टर्ड, संचालित और स्वामित्व वाले सभी विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने की घोषणा की है। पाकिस्तानी विमानों पर 30 अप्रैल से 23 मई 2025 तक यह प्रतिबंध जारी रहेंगे।

भारत के इस फैसले से पाकिस्तान की कमर्शियल और सैन्य दोनों तरह के विमानों पर असर पड़ेगा। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तानी एयलाइंस ने पहले ही भारतीय हवाई क्षेत्र से बचना शुरू कर दिया था। वहीं भारत के ताबड़तोड़ एक्शन से बौखलाए पाकिस्तान ने पहले ही भारतीय उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने का ऐलान किया था। अब भारत ने भी अपना एयरस्पेस बंद कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

पाक के लिए खड़ी होगी मुश्किल

वहीं इंडिया टुडे ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि भारत द्वारा आधिकारिक रूप से अपने हवाई क्षेत्र को प्रतिबंधित करने के बाद अब पाकिस्तानी एयरलाइंस को मलेशिया जैसे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों तक पहुंचने के लिए चीन या श्रीलंका जैसे देशों से होकर गुजरना पड़ेगा। यह पाकिस्तान के लिए बेहद लंबा रास्ता होगा और इससे आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान पर आर्थिक बोझ भी बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें:भारत के लिए एयरस्पेस बंद कर इतरा रहा, हमने ऐसा किया तो कहीं का ना रहेगा पाक
ये भी पढ़ें:भारत के ऐक्शन से बिलबिलाया पाकिस्तान, भारतीय फ्लाइट्स के लिए एयरस्पेस किया बंद
ये भी पढ़ें:भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर क्या रही तीव्रता?

भारत ने दिए हैं कई झटके

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को एक के बाद एक कई झटके दिए हैं। पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए सिंधु जल संधि को स्थगित करने, अटारी चेक पोस्ट को बंद करने और पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने समेत कई कदम उठाए हैं।