Rahul Gandhi said PM must act strongly on Pahalgam attack not dilly dally PM मोदी को टालमटोल नहीं करना चाहिए, एक्शन की जरूरत: पहलगाम हमले पर बोले राहुल गांधी, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsRahul Gandhi said PM must act strongly on Pahalgam attack not dilly dally

PM मोदी को टालमटोल नहीं करना चाहिए, एक्शन की जरूरत: पहलगाम हमले पर बोले राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर कई मुद्दों पर बात की है। इससे पहले राहुल गांधी ने पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की।

Jagriti Kumari पीटीआई, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
PM मोदी को टालमटोल नहीं करना चाहिए, एक्शन की जरूरत: पहलगाम हमले पर बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाबी कार्रवाई करने में अब देर नहीं करनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को टालमटोल नहीं करना चाहिए। बुधवार को राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने यह भी कहा है कि पहलगाम हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी ही होगी। राहुल ने इस मुद्दे पर सरकार को विपक्ष के पूरे समर्थन की बात भी दोहराई है।

राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा, "यह मुद्दा जाति जनगणना से ज्यादा जरूरी है। लोगों को बड़ी बेरहमी से मार दिया गया। मैं इसपर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा कि यह कैसे हुआ। मैं सिर्फ ये कहना चाहता हूं कि जिन लोगों ने ये किया है, वे जहां भी हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी। किसी छोटे-मोटे तरीके से नहीं, ऐसे कि इन्हें यह याद रहे कि हिंदुस्तान के साथ ऐसा नहीं किया जा सकता है।” राहुल गांधी ने आगे कहा, “हमने सर्वदलीय बैठक में साफ किया है कि जो हुआ है वह स्वीकार्य नहीं है और पूरा का पूरा विपक्ष 100 प्रतिशत सपोर्ट सरकार को देगा और दे रहा है।”

राहुल गांधी ने कहा कि अब इस मामले में कार्रवाई करने में देरी नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने पहलगाम में मारे गए लोगों के परिवारजनों की ओर से सरकार से उनके लिए शहीद का दर्जा भी मांगा। उन्होंने कहा, “28 लोगों की जान चली गई। यह साफ है कि इस हमले के पीछे कौन है। प्रधानमंत्री को एक्शन लेना होगा और यह एक्शन स्पष्ट और मजबूत होना चाहिए। प्रधानमंत्री को टाल मटोल नहीं करना चाहिए, समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। उन्हें यह स्पष्ट करना होगा कि भारत इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगा। इसीलिए उन्हें एक्शन लेना होगा।”

ये भी पढ़ें:जाति जनगणना के फैसले को राहुल गांधी का समर्थन, बोले- यह पहला कदम, अब तारीख बताएं
ये भी पढ़ें:राहुल की 'नेतागीरी' में 11 साल में 50 से ज्यादा चुनाव हारी कांग्रेस : केशव मौर्य
ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले के पीड़ित से मिले राहुल गांधी, बोले- समाज को बांटना चाहते हैं आतंकी

इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार को पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवारवालों से भी मुलाकात की। राहुल गांधी ने कानपुर में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर कहा है कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा है कि पीड़ितों को किसी भी हाल में न्याय मिलना ही चाहिए। इससे पहले राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम हमले के मद्देनजर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग करते हुए पीएम मोदी को एक पत्र भी लिखा था।