Special Development Camp for Scheduled Castes and Tribes in Patarghat आपके द्वार हर टोला हर परिवार सेवा कार्यक्रम, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsSpecial Development Camp for Scheduled Castes and Tribes in Patarghat

आपके द्वार हर टोला हर परिवार सेवा कार्यक्रम

बिहार के पतरघट में डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत चार पंचायतों में अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए विशेष विकास शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 1 May 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
आपके द्वार हर टोला हर परिवार सेवा कार्यक्रम

पतरघट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र का चार पंचायतों के कई महादलित टोला में बुधवार को डाॅ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला विशेष विकास शिविर आयोजित की गई। बिहार महादलित विकास मिशन अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के बैनर तले सरकार आपके द्वार हर टोला - हर परिवार -हर सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीडीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में बुधवार को जम्हरा, पामा, किशनपुर, धबौली पूर्वी पंचायत के कई अनुसूचित जाति टोला में शिविर लगाई गई। जहां शिविर प्रभारी के रूप में जम्हरा पंचायत में मनरेगा पीओ मुकेश कुमार, पामा पंचायत में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रौशन कुमार थे।

आयोजित शिविर में मौजूद राजस्व कर्मचारी, पीआरएस, विकास मित्र, टोला सेवक, किसान सलाहकार, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आवास सहायक, कृषि समन्वक ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में महिला सशक्तिकरण शराबबंदी दहेज प्रथा, उन्मूलन बाल विवाह निषेध, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, पोशाक योजना आदि योजनाओं की जानकारी दी गई। लोगों ने जन्म मृत्यु, जॉब कार्ड, आवास योजना सहित विभिन्न योजना से संबंधित समस्याओं को लेकर आवेदन दिए। कई आवेदनों का मौके पर निष्पादित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।