Hindi Newsबिहार न्यूज़headmaster will not get residdharthsponsbility of mid day meal in bihar schools

बिहार के स्कूलों में अब हेडमास्टर को नहीं मिलेगी मिड डे मील की जिम्मेदारी, ACS एस सिद्धार्थ ने DEO को भेजा खत

इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बुधवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) को पत्र भेजा है। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि पायलट प्रोजेक्ट वाले स्कूलों प्रधानाध्यापक या प्रधान शिक्षक एमडीएम संचालन से पूर्णत: अलग रहेंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 1 May 2025 05:23 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के स्कूलों में अब हेडमास्टर को नहीं मिलेगी मिड डे मील की जिम्मेदारी, ACS एस सिद्धार्थ ने DEO को भेजा खत

बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना संचालन में बदलाव किया जा रहा है। स्कूल के प्रधानाध्यापक या प्रधान शिक्षक की जगह किसी अन्य शिक्षक को मध्याह्न भोजन योजना की जिम्मेदारी मिलेगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक जिले के एक-एक प्रखंड के स्कूलों में यह व्यवस्था 13 मई से 13 जून तक रहेगी। इस योजना की समीक्षा के बाद इसे अन्य सभी स्कूलों में लागू किया जाएगा।

इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बुधवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) को पत्र भेजा है। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि पायलट प्रोजेक्ट वाले स्कूलों प्रधानाध्यापक या प्रधान शिक्षक एमडीएम संचालन से पूर्णत: अलग रहेंगे।

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से कर्ज लेकर पैसे नहीं दिए, 300 कारोबारियों को नोटिस

इनका मुख्य कार्य विद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों का सुचारू संचालन रहेगा। मध्याह्न भोजन योजना के प्रभारी शिक्षक विद्यालय प्रारंभ होने के एक घंटे बाद ही बच्चों की उपस्थिति का फोटोग्राफ लेंगे। बच्चों की संख्या के अनुरूप मध्याह्न भोजन बनाने के लिए खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री रसोइया को उपलब्ध कराएंगे।

ये भी पढ़ें:आज बिहार के इन जिलों में बारिश, आंधी का येलो अलर्ट; आगे कैसा रहेगा मौसम
अगला लेखऐप पर पढ़ें