कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र में जीआईएस मैपिंग और प्रॉपर्टी सर्वे का काम जल्द होगा शुरू
कहलगांव नगर पंचायत कार्यालय में जीआईएस मैपिंग और प्रॉपर्टी सर्वे के लिए बैठक हुई। इस सर्वे के माध्यम से नगर के 17 वार्डों की प्रॉपर्टी का इलेक्ट्रॉनिक रजिस्टर बनाया जाएगा। यह कार्य जेएम एनवायरनेट...

कहलगांव, निज प्रतिनिधि कहलगांव नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को जीआईएस मैपिंग व प्रॉपर्टी सर्वे को लेकर बैठक हुई। जीआईएस यानी भौगोलिक सूचना प्रणाली के माध्यम से बेस मैप एवं संपत्ति सर्वे डेटा के आधार पर प्रॉपर्टी इलेक्ट्रॉनिक रजिस्टर तैयार होगा। नपं का अपना अलग ई-रजिस्टर होगा। बैठक में नपं कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार, नगर अध्यक्ष संजीव कुमार, नगर उपाध्यक्ष रेखा कुमारी, जेएम एनवायरनेट एजेंसी के सर्वेयर अली राजा, टाउन प्लानर मनु यादव और वार्ड नंबर 2,3,4,6,7,8,11 और 15 के पार्षद शामिल थे। नगर पंचायत में कुल 17 वार्ड है। जिसमें नपं की ओर से जीआईएस आधारित प्रॉपर्टी सर्वेक्षण का काम होने जा रहा है।
डोर-टू-डोर होने वाले सर्वे के आधार पर सभी जगहों की जीआईएस मैपिंग की जाएगी। इसके आधार पर ही तय होगा कि कौन सी प्रॉपर्टी कितने साइज की है और इसकी प्रकृति किस प्रकार की है। इसके लिए बिहार सरकार नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से जेएम एनवायरनेट प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है। एजेंसी की ओर से डोर-टू-डोर होने वाले सर्वे के आधार पर कुल 17 वार्ड के सभी जगहों की जीआईएस मैपिंग की जाएगी। नगर अध्यक्ष संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया जीआईएस मैपिंग व प्रॉपर्टी सर्वे का काम कंपनी के द्वारा सर्वप्रथम वार्ड नंबर सात से शुरू किया जाएगा। उक्त वार्ड का सर्वे के बाद नगर पंचायत को रिपोर्ट करेगा। संतुष्ट होने पर आगे की कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।