Hindi Newsबिहार न्यूज़acid attack on a man in gopalganj who went for watch archestra

बिहार में आर्केस्ट्रा देखने गए युवक पर तेजाब से हमला, कहासुनी के बाद एसिड अटैक

बताया जा रहा है कि बारात में किसी से कहासुनी होने पर तेजाब फेंका गया है। हमले में कमलेश का चेहरा और शरीर झुलस गया है। डॉक्टरों ने उसके 18 प्रतिशत जलने की बात कही है। सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, कुचायकोट, गोपालगंजThu, 1 May 2025 08:56 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में आर्केस्ट्रा देखने गए युवक पर तेजाब से हमला, कहासुनी के बाद एसिड अटैक

बिहार में आर्केस्ट्रा देखने गए युवक पर तेजाब फेंकने की घटना सामने आई है। इस घटना में युवक जख्मी है और उसका इलाज चल रहा है। गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सपहां गांव में मंगलवार की रात बारात में आर्केस्ट्रा देखने गए युवक पर कुछ लोगों ने तेजाब फेंक दिया जिससे वह झुलस गया। पीड़ित बृजहान मांझी का पुत्र कमलेश मांझी है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

बताया जा रहा है कि बारात में किसी से कहासुनी होने पर तेजाब फेंका गया है। हमले में कमलेश का चेहरा और शरीर झुलस गया है। डॉक्टरों ने उसके 18 प्रतिशत जलने की बात कही है। सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें:पटना में महिला डांसर से हैवानियत, पति को बंधक बना तीन लोगों ने किया रेप
ये भी पढ़ें:पटना में महिला डॉक्टर की संदिग्ध स्थिति में मौत, बाथरूम में गिरी मिलीं

थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि कमलेश का फर्द बयान दर्ज करने के लिए एक पुलिस पदाधिकारी को गोरखपुर भेजा गया है। बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आर्केस्ट्रा में कुछ युवकों से विवाद और कहासुनी की बात सामने आ रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में अब उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, बारातियों पर आरोप; दारोगा समेत 4 जख्मी
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से कर्ज लेकर पैसे नहीं दिए, 300 कारोबारियों को नोटिस
अगला लेखऐप पर पढ़ें