Grand Celebration of Radha Anand Vallabh Ras Utsav on Akshaya Tritiya in Vrindavan ठाकुर श्रीराधा आनंद वल्लभ का रस उत्सव मनाया, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsGrand Celebration of Radha Anand Vallabh Ras Utsav on Akshaya Tritiya in Vrindavan

ठाकुर श्रीराधा आनंद वल्लभ का रस उत्सव मनाया

Mathura News - वृंदावन में ब्रज संस्कृति संगीत समिति द्वारा आनंदीबाई मंदिर में अक्षय तृतीया पर ठाकुर श्रीराधा आनंद वल्लभ का रस उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जेएसआर मधुकर ने भजनों की प्रस्तुति की, जिससे भक्त भाव विभोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 1 May 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
ठाकुर श्रीराधा आनंद वल्लभ का रस उत्सव मनाया

वृंदावन, ब्रज संस्कृति संगीत समिति वृंदावन द्वारा आनंदीबाई मंदिर में अक्षय तृतीया पर ठाकुर श्रीराधा आनंद वल्लभ का रस उत्सव धूमधाम से मनाया गया। ब्रज रसिक जेएसआर मधुकर ने अपने चिरपरिचित अंदाज में विभिन्न भजन प्रस्तुत किए। उन्होंने अपने साथी कलाकारों संग ले गई री हमारो चित चोर कन्हैया तोरी बाँसुरियाँ, वह हटा रहे हैं पर्दा सरकार चुपके चुपके मैं घनश्याम का भाव भरा हो रहा हूँ, साँसों की माला में सिमरू में पी का नाम, श्रीराधा शरणम मम: आदि भक्तिमय भजन प्रस्तुत किए। भजन सुन विभिन्न शहरों से आए भक्तजन भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे। इस अवसर पर भावना सखी, शशि सखी, लक्ष्य, मंयक, मदन बिहारी बाबा, राधा चरणदास, किशोरी शरण, डॉ गुनाकर सिद्धार्थ आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।