Hindi Newsएनसीआर न्यूज़rihan befriended law student hiding religion rape blackmail demand money

गाजियाबाद में धर्म छिपाकर लॉ की छात्रा से दोस्ती, रेप के बाद ब्लैकमेल; रिहान की शर्मनाक करतूत

गाजियााद के मसूरी थानाक्षेत्र में धर्म छिपाकर दोस्ती के बाद लॉ की छात्रा से दुष्कर्म और अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने उस पर धर्मांतरण का दबाव डाला।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गाजियाबादThu, 1 May 2025 07:27 AM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद में धर्म छिपाकर लॉ की छात्रा से दोस्ती, रेप के बाद ब्लैकमेल; रिहान की शर्मनाक करतूत

गाजियााद के मसूरी थानाक्षेत्र में धर्म छिपाकर दोस्ती के बाद लॉ की छात्रा से दुष्कर्म और अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने उस पर धर्मांतरण का दबाव डाला और साढ़े चार लाख रुपये न देने पर अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। दिल्ली के यमुना विहार इलाके में रहने वाली युवती का कहना है कि वर्ष 2019 में वह डासना स्थित एक कॉलेज से लॉ की पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात रिहान से हुई।

रिहान ने खुद के बारे में उसे कुछ नहीं बताया और प्यार का नाटक दिया। 14 फरवरी 2020 को रिहान ने उसे शादी का भरोसा दिया। दो दिन बाद रिहान ने फोन कर एक्सीडेंट होने की बात बताई तो वह हड़बड़ा गई। युवती के मुताबिक रिहान ने दुर्घटना की जो जगह बताई थी, वह उसके कॉलेज से महज 20 मिनट की दूरी पर थी। इसके चलते वह मौके पर पहुंच गई। आरोप है कि मौके पर जाकर देखा कि रिहान बिल्कुल ठीक था। उसने रिहान से एक्सीडेंट की झूठी सूचना देकर बुलाने का कारण पूछा तो वह भरोसा रखने और सरप्राइज देने की बात करने लगा।

पीड़िता के मुताबिक रिहान ने सरप्राइज गिफ्ट के बहाने उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी और जब उसकी आंख से पट्टी हटाई तो उसने खुद को होटल के कमरे में पाया। युवती का कहना है कि होटल में रिहान ने उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी, जिससे वह बेहोश हो गई। आरोप है कि इसके बाद रिहान ने न सिर्फ उसके साथ दुष्कर्म किया, बल्कि उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। विरोध जताने पर आरोपी ने उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

रुपये न देने पर वीडियो वायरल किया

पीड़ित युवती का कहना है कि रिहान ने करीब पांच साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। इसके बाद वह उससे साढ़े चार लाख रुपये की मांग करने लगा। रुपये न देने पर वह वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने लगा। पीड़िता का कहना है कि उसके पास रुपये नहीं थे, जिसके चलते आरोपी की मांग पूरी नहीं हो सकी और उसने उसका अश्लील वीडिया वायरल कर दिया। इसके बाद उसने 17 मार्च 2025 को रिहान के खिलाफ दिल्ली के ज्योतिनगर थाने में केस दर्ज कराया। एसीपी मसूरी लिपि नगायच का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने केस गाजियाबाद ट्रांसफर कर दिया। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें