Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़lpg price 1 may 2025 at what price is lpg cylinder available today has it become cheaper or costlier

LPG Price 1 May 2025: एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, चेक करें दिल्ली से चेन्नई तक 1 मई के रेट

LPG Price 1 May 2025: 1 मई को कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर 1868.50 रुपये के बजाय अब 1851.50 रुपये का हो गया है। दिल्ली में अब 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1747.5 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में 1921.50 रुपये की जगह 1906.50 रुपये में मिलेगा।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 07:27 AM
share Share
Follow Us on
LPG Price 1 May 2025: एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, चेक करें दिल्ली से चेन्नई तक 1 मई के रेट

LPG Price 1 May 2025: इंडियन ऑयल ने एलपीजी गैस के रेट अपडेट कर दिए हैं। वहीं, आज 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ते हो गए हैं। कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में 17 रुपये तक की कटौती की गई है। आज 1 मई को कोलकाता में यही कॉमर्शियल सिलेंडर 1868.50 रुपये के बजाय अब 1851.50 रुपये का हो गया है। मुंबई में इस सिलेंडर की कीमत 1713.50 रुपये की जगह अब 1699 रुपये और चेन्नई में 1921.50 रुपये की जगह 1906.50 रुपये हो गई है। दिल्ली में अब यह 1747.50 रुपये का मिलेगा। आज 1 मई 2025 को दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये में मिलेंगे।

घरेलू एलपीजी गैस के रेट 8 अप्रैल को अपडेट हुए थे। तब सरकार ने 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹50 बढ़ा दी थी। यह बढ़ोतरी लगभग एक साल बाद हुई। 1 अप्रैल को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव हुआ था। दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 41 रुपये सस्ता होकर 1762 रुपये का हो गया और आज 1 मई को रेट में कटौती की गई है।

 

₹300 सस्ता मिलता है एलपीजी सिलेंडर

देश में कुल 32.9 करोड़ एलपीजी कनेक्शन हैं। इनमें से 10.33 करोड़ उज्ज्वला योजना के तहत हैं, जहां गरीबों को सिलेंडर ₹300 कम में मिलता है। दक्षिण के राज्यों (जैसे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश) में पहले से ही स्टेट स्कीम्स चलने की वजह से यहां सिर्फ 10% उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं।

सब्सिडी का हाल: 2025-26 के बजट में सरकार ने एलपीजी सब्सिडी के लिए ₹11,100 करोड़ रखे हैं। पिछले साल (2022-23) में तेल कंपनियों को ₹22,000 करोड़ दिए गए थे, क्योंकि वे सिलेंडर घाटे में बेच रही थीं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें