Two Young Men Assault Revenue Officer Over Farmer ID in Machlishahr लेखपाल को धमकी देने वालों पर मुकदमा, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsTwo Young Men Assault Revenue Officer Over Farmer ID in Machlishahr

लेखपाल को धमकी देने वालों पर मुकदमा

Jaunpur News - मछलीशहर में दो मनबढ़ युवकों ने किसान पहचान पत्र बनाकर लौट रहे लेखपाल को रोककर जान से मारने की धमकी दी। हाथापाई के दौरान एक दलित युवक भी बीच बचाव करने आया, जिसे भी गाली दी गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 1 May 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
लेखपाल को धमकी देने वालों पर मुकदमा

मछलीशहर। कोतवाली क्षेत्र के दो मनबढ़ युवकों ने किसान पहचान पत्र बनाकर तहसील लौट रहे लेखपाल को बीच रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथापाई की। बीच बचाव करने आए दलित युवक को भी मनबढ़ो ने गाली दी। कोतवाली पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरसठी थाना क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव निवासी अरविंद पटेल मछलीशहर तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात हैं। आरोप है कि सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के हल्का गांव जमालपुर से किसान पहचान पत्र बनाकर तहसील लौट रहे थे। नगर से कुछ पहले मछलीशहर मडियाहू मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे थे कि जमालपुर गांव के संतोष यादव पुत्र लालता प्रसाद और उमेश उर्फ गोरे ने रास्ता रोक लिया।

गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगें। बस्ते में रखा सरकारी अभिलेख फाड़ दिए। इस दौरान सिकरारा थाना क्षेत्र के तोफापुर गांव निवासी रमा शंकर सरोज एडवोकेट भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी उन्हे समझाने का प्रयास किया लेकिन मनबढ़ उन्हें भी गाली देने लगे। लेखपाल ने तहसीलदार को प्रार्थना पत्र देकर घटना की जानकारी दी। प्रभारी निरिक्षक विनीत रॉय ने बताया तहरीर के आधार पर संतोष और उमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।