श्रेयस अय्यर ने खोला अपनी सफलता का राज, बताया कैसे IPL में बना रहे हैं दनादन रन; ऑरेंज कैप के भी हैं दावेदार
श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा कि हाल ही में मैं नेट्स पर खूब बल्लेबाजी कर रहा हूं और नई गेंद से तेज गेंदबाजों का सामना कर रहा हूं, मुझे पता है कि गेंद स्किड करेगी और बहुत तेज गति से आएगी। इससे मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला है।

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बुधवार को IPL 2025 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) पर चार विकेट की जीत दर्ज करने के बाद कहा कि उन्हें किसी भी मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद है। युजवेंद्र चहल की हैट्रिक के बाद कप्तान अय्यर (72 रन) और प्रभसिमरन सिंह (54 रन) के अर्धशतकों की मदद से पंजाब किंग्स पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 4 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। सीएसके की टीम लगातार पांचवीं हार के बाद इस सत्र में टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। 10 मैच में दो जीत से चार अंक लेकर सीएसके लगातार दूसरी बार प्लेऑफ से बाहर हो गई।
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए अय्यर और प्रभसिमरन ने दूसरे विकेट के लिए 50 गेंद में 72 रन की साझेदारी बनाकर पंजाब किंग्स को सीएसके के 191 रन के लक्ष्य को हासिल करने की ओर अग्रसर किया।
अय्यर ने मैच के बाद कहा, "मुझे किसी भी मैदान पर टारगेट का पीछा करना पसंद है और मुझे लगता है कि जब बोर्ड पर बड़ा स्कोर होता है तो मैं बहुत अच्छा महसूस करता हूं और आपको अगले बल्लेबाजों के लिए गति बनाने की जरूरत होती है। मैं अपनी प्रवृत्ति के अनुसार खेलने की कोशिश करता हूं और खुद को बैक करता हूं। (अपने अवे फॉर्म के बारे में) मैं इस समय इसे कोसना नहीं चाहता, मैं जितना संभव हो उतना इसका आनंद ले रहा हूं, वर्तमान में रहने की कोशिश कर रहा हूं और सिर्फ गेंद पर प्रतिक्रिया कर रहा हूं। एक बार जब मुझे पता चल जाता है कि कोई बड़ा स्कोर है, तो घर या बाहर कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं वही दृष्टिकोण रखता हूं, कभी-कभी यह काम करता है, कभी-कभी नहीं। मुझे पता है कि अगर मैं वहां पर रहा, तो मैं किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकता हूं।"
अय्यर ने 41 गेंद की पारी के दौरान पांच चौके और चार छक्के जड़े जबकि प्रभसिमरन ने 36 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के जमाए। इन दोनों के अलावा प्रियांश आर्या और शशांक सिंह ने 23-23 रन का योगदान दिया।
बैटिंग में अपनी सफलता का राज खोलते हुए पंजाब किंग्स के कप्तान ने कहा, "हाल ही में मैं नेट्स पर खूब बल्लेबाजी कर रहा हूं और नई गेंद से तेज गेंदबाजों का सामना कर रहा हूं, मुझे पता है कि गेंद स्किड करेगी और बहुत तेज गति से आएगी। इससे मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला है। यह एक ऐसा हिस्सा है जिस पर मैंने वास्तव में काम किया है।"
श्रेयस अय्यर ने इसी के साथ ऑरेंज कैप के लिए भी दावेदारी पेश की है, वह अभी तक IPL 2025 में 10 मैचों में 360 रन बना चुके हैं। वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल हैं।