Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Who did MS Dhoni blame for CSK defeat Said In close games those 7 deliveries mean a lot Yuzvedra Chahal

धोनी ने गिनाई वो 7 गेंदें जहां पलटा मैच, IPL 2025 से बाहर होने के बाद बोले- करीबी मुकाबले में...

धोनी ने इस दौरान 7 गेंदों का जिक्र किया जो सीएसके पर भारी पड़ी। चेन्नई 19.2 ओवर में ही सिमट गई और आखिरी चार गेंदें नहीं खेल सकी, वही 19वें ओवर में चहल ने हैट्रिक ली थी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 10:40 AM
share Share
Follow Us on
धोनी ने गिनाई वो 7 गेंदें जहां पलटा मैच, IPL 2025 से बाहर होने के बाद बोले- करीबी मुकाबले में...

एमएस धोनी ने 190 रन बोर्ड पर लगाने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स की हार का जिम्मेदार बल्लेबाजों को बताया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ IPL 2025 के 49वें मुकाबले में सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए पंजाब को 191 रनों का टारगेट दिया, हालांकि इस स्कोर को मेजबान टीम डिफेंड ना कर सकी। पंजाब ने 2 गेंदें और 4 विकेट रहते इसे चेज कर जीत दर्ज की। धोनी ने मैच के बाद कहा कि बल्लेबाजों से उनकी थोड़ी ज्यादा डिमांड है, अगर यहां 15 रन और बोर्ड पर लगे होते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। धोनी ने इस दौरान 7 गेंदों का जिक्र किया जो सीएसके पर भारी पड़ी। चेन्नई 19.2 ओवर में ही सिमट गई और आखिरी चार गेंदें नहीं खेल सकी, वही 19वें ओवर में चहल ने हैट्रिक ली थी।

ये भी पढ़ें:हैट्रिक लेने वाले चहल नहीं…CSK के खिलाफ इन्हें मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

एमएस धोनी ने मैच के बाद कहा, “मुझे लगता है कि बल्लेबाजी, हां, यह पहली बार था जब हमने बोर्ड पर पर्याप्त रन बनाए। लेकिन क्या यह पार स्कोर था? मुझे लगता है कि यह थोड़ा कम था। हां, बल्लेबाजों से थोड़ी मांग थी लेकिन मुझे लगता है कि हम थोड़ा और रन बना सकते थे। मुझे लगता है कि हमें अपने कैच पकड़ने की जरूरत है। ब्रेविस और सैम के बीच पार्टनरशिप शानदार थी। हमने आखिरी चार गेंदें नहीं खेलीं और उससे पहले ओवर में चार बल्लेबाज आउट हो गए। करीबी मैच में, उन 7 गेंदों का बहुत मतलब होता है।”

ये भी पढ़ें:CSK के बाद अब किस पर मंडरा रहा है बाहर होने का खतरा, जानें प्लेऑफ समीकरण

उन्होंने आगे कहा, “खैर, वह एक फाइटर (कुरन) है। यह हम सभी जानते हैं। जब भी वह आता है, वह योगदान देना चाहता है। विकेट धीमा था और उसे थोड़ा मुश्किल लगा। लेकिन आज का विकेट इस टूर्नामेंट में हमारे घरेलू मैदान पर सबसे अच्छा था। यही कारण है कि मुझे लगा कि हमें 15 रन और चाहिए। वह (ब्रेविस) मिडिल ऑर्डर में हमें मोमेंटम देता है। वह एक बहुत अच्छा फील्डर भी है, उसके पास ताकत है और वह अच्छी गेंदों को बाउंड्री के लिए मार सकता है। और वह अच्छी ऊर्जा लेकर आता है। वह जिस तरह से खेल रहा है उससे खुश हूं। वह आगे चलकर एक असैट बन सकता है।”

कैसा रहा CSK बनाम PBKS मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिए 191 रनों का टारगेट रखा था। सीएसके के लिए सैम कुर्रन ने नंबर-3 पर 88 रनों की पारी खेली, मगर उनके अलावा कोई बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाया। डेवाल्ड ब्रेविस 32 रनों के साथ उनके बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। सीएसके के 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। वहीं मेजबान टीम को 190 के स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका युजवेंद्र चहल ने निभाई जिन्होंने 19वें ओवर में हैट्रिक ली। यह चहल की आईपीएल में दूसरी हैट्रिक है।

191 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 72 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनका साथ सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 54 रन की पारी खेलकर दिया। इन दोनों के आउट होने के बाद एक समय पंजाब की टीम लड़खड़ा गई थी, मगर अंत में टीम दो गेंदें शेष रहते जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें