Illegal Hunting of Wild Boar in Pilibhit Forest Officials Crack Down गजरौला और बीसलपुर में जंगली सुअर का शिकार, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsIllegal Hunting of Wild Boar in Pilibhit Forest Officials Crack Down

गजरौला और बीसलपुर में जंगली सुअर का शिकार

Pilibhit News - एक जगह बक्से में मिला पका हुआ मांस दूसरी जगह बोरे में मृत मिला शवगजरौला और बीसलपुर में जंगली सुअर का शिकार गजरौला और बीसलपुर में जंगली सुअर का शिकार ग

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 1 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
गजरौला और बीसलपुर में जंगली सुअर का शिकार

पीलीभीत, संवाददाता गजरौला क्षेत्र में जंगल सुअर का शिकार करके आपस में बांटकर पकाने के बाद बक्से में बंद कर रखे जाने का मामला प्रकाश में आया है। वन कर्मियों की टीम ने गांव में औचक छापा मारकर एक ग्रामीण के घर बंद बक्से को खुलवाकर पका हुआ मांस बरामद किया। सराय सुदंरपुर गांव के मामले में वन दारोगा नवीन जोशी ने टीमों के साथ चेकिंग की। उप क्षेत्रीय वन अधिकारी शेर सिंह, जगन्नाथ, धर्मेंद्र कुमार ने ग्रामीण वीरेंद्र पुत्र लालाराम के घर पहुंच कर जानकारी ली तो पूरा मामला खुल गया। ग्रामीण वीरेंद्र ने अपने साथियों रमेश और उमेश के बारे में भी बताया।

वन कर्मियों ने केस काटा है। एक अन्य बीसलपुर के मामले में जंगली सुअर का शव मिला है। बीसलपुर रेंज के अंतर्गत बिहारीपुर कुमरिया गोशाला के पास जंगल सुअर का शिकार होने की जानकारी पर वन कर्मियों की टीमों ने जांच की। विभागीय जानकारी के मुताबिक गोशाला के पास तीन लोग बोरे के साथ बैठे थे। टीम ने बोरे की जांच की तो इसमें जंगल सुअर का शव मिला। सामाजिक वानिकी के डीएफओ भरत कुमार ने बताया कि आरोपियों मनोज कुमार पुत्र सेवाराम, पूरनलाल पुत्र ढाकन लाल पसगवां बिलसंडा और सोनपाल पुत्र पृथ्वी लाल निवासी जमुनिया ईटगांव के खिलाफ केस काटा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।