Pahalgam Terror Attack Indian Railway Also Ready Amid India Pakistan Tension Increase Decision पहलगाम हमले के बाद भारत-PAK तनाव के बीच रेलवे ने भी कसी कमर, लिया बड़ा फैसला, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPahalgam Terror Attack Indian Railway Also Ready Amid India Pakistan Tension Increase Decision

पहलगाम हमले के बाद भारत-PAK तनाव के बीच रेलवे ने भी कसी कमर, लिया बड़ा फैसला

रेलवे ने प्रमुख सैन्य छावनियों एवं रक्षा उत्पादन इकाइयों से सामरिक बिन्दुओं तक के मार्ग से केवल आवश्यक गाड़ियों को चलाने, अतिरिक्त या कम महत्वपूर्ण गाड़ियों का रास्ता बदलने का फैसला लिया है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले के बाद भारत-PAK तनाव के बीच रेलवे ने भी कसी कमर, लिया बड़ा फैसला

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सीमा पर उत्पन्न तनाव के बीच सशस्त्र बलों को रसद आपूर्ति के लिए लाइनें खाली रखने एवं पथ उपलब्ध कराने को लेकर रेलवे में तैयारियां जोरों पर हैं।रेलवे ने प्रमुख सैन्य छावनियों एवं रक्षा उत्पादन इकाइयों से सामरिक बिन्दुओं तक के मार्ग से केवल आवश्यक गाड़ियों को चलाने, अतिरिक्त या कम महत्वपूर्ण गाड़ियों का रास्ता बदलने का फैसला लिया है।

इसी तरह से अनेक जोनों में कम लोकप्रिय गाड़ियों को रद्द किया गया है और उनके रैक को आपात स्थिति के लिए सुरक्षित किया जा रहा है।

रेल भवन में मंगलवार शाम हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में रेलवे एवं सेना के उच्चाधिकारी शामिल हुए। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सीमापार सैन्य कार्रवाई की तैयारियों के बीच सेना ने रसद आपूर्ति, सैन्य साजो सामान एवं सैनिकों के द्रुत गति से परिवहन के लिए रेलवे से लाइनों को खाली रखने एवं मार्ग उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

बताया गया है कि रेलवे के दोनों समर्पित मालवहन कॉरीडोर भी सैन्य परिवहन के लिए प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा कंटेनर परिवहन के काम आने वाले मालगाड़ी रैक भी टैंकों एवं बख्तरबंद वाहनों, तोपों एवं गोला बारूद के परिवहन के लिए उपयुक्त रैक एवं कंटेनरों को भी सेना के अधिकारियों के साथ मिल कर जुटाया जा रहा है।

गुजरात, राजस्थान, पंजाब एवं जम्मू कश्मीर की सीमा के अलावा बंगलादेश से लगती पश्चिम बंगाल, असम सहित पूर्वोत्तर की लाइनों को भी सैन्य परिवहन के हिसाब से तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।