Power Outage in 13 Panchayats Due to Transformer Installation in Barsoi कटिहार: आबादपुर फिटर में गुरुवार से बिजली रहेगी बाधित 10 एमभीए के पावर ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPower Outage in 13 Panchayats Due to Transformer Installation in Barsoi

कटिहार: आबादपुर फिटर में गुरुवार से बिजली रहेगी बाधित 10 एमभीए के पावर ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे

बारसोई निज प्रतिनिधि प्रखंड के आबादपुर फीडर में पावर ट्रांसफार्मर लगने के कारण तेरह पंचायत

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 30 April 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार: आबादपुर फिटर में गुरुवार से बिजली रहेगी बाधित 10 एमभीए के पावर ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे

बारसोई, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के आबादपुर फीडर में पावर ट्रांसफार्मर लगने के कारण तेरह पंचायत में बिजली गुरुवार से बाधित रहेगी । इस संबंध में बिजली विभाग के कन्या अभियंता आफताब अहमद अंसारी बताया कि 13 पंचायत में 3 दिन बिजली बाधित रहेगी आबादपुर पीएसएस मैं नऐ पावर ट्रांसफार्मर दस एमभीए लगाए जाएंगे ।पावर हाउस में कार्य सुबह 10:00 बजे से लेकर संध्या 6:00 बजे तक प्रतिदिन बिजली बाधित रहेगी । संध्या 6:00 बजे से सुबह तक बिजली उपभोक्ताओं को अन्य ट्रांसफार्मर से दिया जाएगा। ताकि उपभोक्ता अपना नियत समय पर अपने कार्य पूरा कर सके। उन्होंने बताया कि इस पंचायत में बिजली बाधित रहेगी इस प्रकार है शिकारपुर ,लगुआ दासग्राम, शिवानंदपुर,लगवा, हारनारोई, नलसर, चापाखोर, धरमपुर, आबादपुर,बेलवा, भवानीपुर, बांसगांव शामिल है उन्होंने सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि नियत समय पर सभी उपभोक्ता अपने कार्य पूरा कर ले । तथा अपने ग्रुप के माध्यम से लोगों तक इसकी जानकारी उपलब्ध करा दें ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।