खत्म हुआ इंतजार! Vivo का 50MP सेल्फी कैमरा वाला फोन हो गया सस्ता, बढ़िया डील
वीवो का T-सीरीज का मिडरेंज फोन Vivo T3 Ultra ग्राहकों को खास छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आने वाले इस फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया गया है।

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo की ओर से T-लाइनअप में पेश किया गया Vivo T3 Ultra खूब पसंद किया जा रहा है। इस टॉप-ऑफ-द-लाइन सीरीज के डिवाइस की कीमत में कटौती की गई है और इसपर 2000 रुपये के प्राइस ड्रॉप का फायदा दिया जा रहा है। यह कम कीमत पर मिडरेंज डिवाइस खरीदने का अच्छा मौका है और यह फोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है।
Vivo T3 Ultra के सभी वेरियंट्स पर खास छूट का फायदा कंपनी वेबसाइट और Flipkart Sale में दिया जा रहा है। यह सेल 1 मई से शुरू हो रही है। वीवो डिवाइस के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत सेल में 27,999 रुपये रह जाएगी। इसके अलावा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 29,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
खास छूट के बाद डिवाइस के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरियंट को 31,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। डिवाइस Vivo India e-Store, Flipkart और सभी पार्टनर रीटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। फोन फ्रॉस्ट ग्रीन और लूनर ग्रे कलर ऑप्शंस में मिल रहा है।
ऐसे हैं Vivo T3 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1260x2800 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह डिवाइस MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर से लैस है, जो 4nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। फोन में 8GB या 12GB LPDDR5X रैम और 128GB या 256GB UFS 3.1 स्टोरेज विकल्प उपलब्ध हैं।
फोटोग्राफी के लिए, Vivo T3 Ultra में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का Sony IMX921 सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा है। दोनों कैमरे 4K@60fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।
फोन में 5500mAh की बैटरी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है, जिससे यह लगभग 55 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो सकता है। इसके अलावा, यह IP68 रेटिंग के साथ वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।