56th Foundation Day Seminar on Indian Education Emphasizing Ram s Ideals प्रभु श्री राम का जीवन पढ़ें अपना जीवन गढ़े : पंकज नाफड़े, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra News56th Foundation Day Seminar on Indian Education Emphasizing Ram s Ideals

प्रभु श्री राम का जीवन पढ़ें अपना जीवन गढ़े : पंकज नाफड़े

Agra News - आगरा में भारतीय शिक्षण मंडल ने 56वें स्थापना दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में शिक्षा में रामत्व के महत्व पर चर्चा की गई। प्रो. पूनम सिंह ने भारत की प्राचीन शिक्षा व्यवस्था के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 30 April 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
प्रभु श्री राम का जीवन पढ़ें अपना  जीवन गढ़े : पंकज नाफड़े

आगरा। भारतीय शिक्षण मंडल की ओर से 56वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शिक्षा में रामत्व विषय पर आयोजित संगोष्ठी का शुभारंभ संयुक्त महामंत्री पंकज नाफड़े, ब्रज प्रांत अध्यक्ष प्रो. पूनम सिंह, क्षेत्र संयोजक डॉ. अनुज पाराशर, कार्यक्रम संयोजक डॉ. रश्मि त्रिपाठी ने किया। प्रो. पूनम सिंह ने कहा कि भारत में प्राचीन शिक्षा व्यवस्था को मैकाले के आने के बाद तहस-नहस कर दिया गया। शिक्षण मंडल द्वारा शिक्षा में भारतीयता लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्य वक्ता पंकज नाफड़े ने छात्रों से कहा कि प्रभु श्री राम का जीवन पढ़ें अपना जीवन गढ़े।

उन्होंने छोटी-छोटी कहानियों के द्वारा शिक्षक और छात्रों के गुणों को साझा किया। उन्होंने कहा कि जब छात्रों को नई औषधियों, ड्रग डिलीवरी सिस्टम्स या फार्माकोविजिलेंस पर कार्य करने की स्वतंत्रता और प्रेरणा मिलती है, तो वे रमते हैं और नवाचार की दिशा में सक्रिय भागीदारी करते हैं। शिक्षा में भारतीयता का विचार ही शिक्षा में रामत्व का विचार है। केपी सिंह, शालिनी गुप्ता, रजनी रावत, युधिष्ठिर सिंह, अनूप कोटिया, भावना, अंजुल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।