Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsDIG Issues Instructions for Crime Control and Law Enforcement in Hathras Police Meeting

डीआईजी ने पढ़ाया क्राइम कंट्रोल का पाठ

Hathras News - डीआईजी ने पढ़ाया क्राइम कंट्रोल का पाठ डीआईजी ने पढ़ाया क्राइम कंट्रोल का पाठडीआईजी ने पढ़ाया क्राइम कंट्रोल का पाठडीआईजी ने पढ़ाया क्राइम कंट्रो

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसThu, 1 May 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
डीआईजी ने पढ़ाया क्राइम कंट्रोल का पाठ

- डीआईजी ने पुलिस लाइन में जिला प्रशिक्षण केंद्र पर अपराध गोष्ठी के दौरान अपराध नियंत्रण के दिए निर्देश हाथरस। पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ द्वारा पुलिस लाइन स्थित जिला प्रशिक्षण इकाई के सभागार कक्ष में अपराध गोष्ठी का आयोजन कराया गया। जिसमें सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण, अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। डीआईजी प्रभाकर चौधरी द्वारा कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण, अपराधियों पर अंकुश लगाने के अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही के बारे में भी जानकारी गोष्ठी के दौरान ली गई। डीआईजी ने कानून व्यवस्था व अपराधों की रोकथाम के संबंध में समीक्षा करते हुए क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों, थाने, जनपद के टॉप-10 अपराधियों, भूमाफिया, खनन माफिया, शराब माफिया आदि की सूची बनाकर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके क्रियाकलापों की निगरानी करने को कहा।

साथ ही जनपद में कानून व्यवस्था बेहतर बनाये रखने व शासन की मंशा के अनुरूप प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें