Inauguration of New Dharmaraj Temple in Karon Three-Day Ritual Ceremony करौं : काशी के पंडितों ने बाबा धर्मराज को नये मंदिर में कराया प्रवेश, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsInauguration of New Dharmaraj Temple in Karon Three-Day Ritual Ceremony

करौं : काशी के पंडितों ने बाबा धर्मराज को नये मंदिर में कराया प्रवेश

करौं बाजार में नये धर्मराज मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आयोजन 28 से 30 अप्रैल तक किया गया। काशी के पंडितों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर बाबा धर्मराज को नये मंदिर में प्रतिष्ठित किया। इस अवसर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 1 May 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
करौं : काशी के पंडितों ने बाबा धर्मराज को नये मंदिर में कराया प्रवेश

करौं, प्रतिनिधि। करौं बाजार में तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान के अंतिम दिन बुधवार को काशी से आए पंडितों द्वारा नये धर्मराज मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रतिष्ठित की गयी। इस अवसर पर करौं बाजार सीरियां, रांगा, कमलकर, रानीडीह, केंदवरिया, चांदचौरा, सालतर, गौरीपुर, डिंडाकोली, गोविंदपुर, प्रतापपुर आदि गांवों से आए ग्रामीण प्राण-प्रतिष्ठा के समय बाबा धर्मराज मंदिर में उपस्थित होकर जय बाबा धर्मराज, जय बाबा बानेश्वर का जय घोष लगाते रहे। काशी से आए दीपक पांडेय, आयुष पांडेय, प्रणब मुखर्जी, सरोज पुजारी सहित अन्य पंडितों द्वारा विधि-विधान पूजा-अर्चना कर बाबा धर्मराज को पुराने मंदिर से नवनिर्मित मंदिर में प्रतिष्ठा करायी। इसको लेकर 28 से 30 अप्रैल तक मंदिर में विशेष पूजा-पाठ करायी गयी।

मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा सुबह 10:30 बजे के करीब वैदिक मंत्रोच्चार के बीच करायी गयी। प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बताते चलें कि बंगाल से मंगाए गए राजमिस्त्री द्वारा धर्मराज मंदिर का निर्माण किया गया है। धर्मराज मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान को सफल बनाने में धर्मराज निर्माण समिति अध्यक्ष विष्णु चौधरी, अजय कुमार राय, शरदेंदु राय, प्रो. जगन्नाथ सिंह, प्रो. परिमल सिंह, विष्णु चौधरी, असित सिंह, आनंद कुमार मंडल सहित करौं बाजारवासी एवं आसपास के ग्रामीण तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में दिन-रात जुटे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।