अलग हो जाएगी फोन की स्क्रीन, कमाल डिवाइस पर काम कर सकता है Vivo
वीवो ने एक अनोखे डिवाइस का पेटेंट फाइल किया है। यह एक फोल्डेबल फोन होगा, जिसमें एक्सट्रा डिटैतेबल डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले को आसानी से फोन से अलग किया जा सकेगा और मैग्नेट की मदद से चिपकाया जा सकेगा।

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo ने हाल ही में एक नया पेटेंट फाइल किया है, जो मोबाइल टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नया इनोवेशन ऑफर कर सकता है। इस पेटेंट से पता चला है कि वीवो एक ऐसे फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है, जिसमें डिटैचेबल सेकेंडरी स्क्रीन यानी अलग की जा सकने वाली दूसरी स्क्रीन भी होगी।
पेटेंट डॉक्यूमेंट्स से पता चला है कि वीवो का यह फोल्डेबल फोन ट्रेडिशनल फोल्डिंग मैकेनिज्म के साथ आएगा, लेकिन इसमें एक एक्सट्रा स्क्रीन भी होगी जिसे जरूरत पड़ने पर हटाया या फिर से जोड़ा जा सकेगा। यह सेकेंडरी स्क्रीन फोन के पिछले हिस्से पर मैग्नेटिक तरीके से अटैच हो जाएगी।
डिजाइन और संभावित फीचर्स
डिवाइस का मेन डिस्प्ले फोल्डेबल होगा, जिससे बड़ी स्क्रीन वाला एक्सपीरियंस मिलेगा। इस डिटैचेबल स्क्रीन का इस्तेमाल एक्सट्रा कंट्रोल्स, नोटिफिकेशन व्यू या अलग-अलग एप्लिकेशंस एकसाथ चलाने के लिए किया जा सकेगा। यूजर्स चाहें तो सेकेंड स्क्रीन को अलग करके अलग से भी यूज कर सकते हैं, जैसे कि यह एक मिनी टैबलेट या सेकेंडरी डिवाइस के तौर पर भी काम करेगा।
दरअसल, स्मार्टफोन मार्केट में फोल्डेबल फोन्स तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। सैमसंग, मोटोरोला और ओप्पो जैसी कंपनियां पहले ही इस सेगमेंट में मजबूत पकड़ बना चुकी हैं। ऐसे में वीवो का यह नया इनोवेशन उसे भी एक अलग पहचान दिला सकता है। हालांकि, देखना होगा कि कंपनी वाकई नए डिवाइस के साथ यह अनोखा प्रयोग कर पाती है या नहीं।
जरूरी नहीं है डिवाइस का मार्केट लॉन्च
हालांकि, यह सिर्फ एक पेटेंट है और पेटेंट होने का मतलब यह नहीं कि यह डिवाइस मार्केट में जरूर आएगा। फिर भी, अगर वीवो इस फोल्डेबल फोन के साथ डिटैचेबल स्क्रीन वाली टेक्नोलॉजी लॉन्च करती है, तो यह स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक बेहद अनोखा और यूनीक फीचर्स वाला फोन बन सकता है। देखना होगा कि कंपनी इस दिशा में और प्रयास करती है या नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।