Asus Zenbook S16 और Vivobook 16 भारत में हुए लॉन्च, Ryzen AI प्रोसेसर और दमदार फीचर्स
ताइवान की कंपनी Asus की ओर से भारतीय मार्केट में Asus Zenbook S16 और Vivobook 16 दोनों लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों में पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है और प्रीमियम बिल्ड का फायदा दिया गया है।

Asus ने भारत में अपने दो नए लैपटॉप—Zenbook S16 और Vivobook 16—लॉन्च कर दिए हैं। ये दोनों डिवाइस एडवांस्ड Ryzen AI 7 350 प्रोसेसर से लैस हैं और एआई-पावर्ड परफॉर्मेंस के साथ आते हैं। Zenbook S16 में 16 इंच का शानदार 3K OLED टचस्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें 24GB LPDDR5X RAM और 1TB स्टोरेज मिलती है।
ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें Dolby Atmos सपोर्ट वाले 6 स्पीकर्स दिए गए हैं। यह लैपटॉप Copilot फीचर के साथ आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) अनुभव को और भी आसान बनाता है। बैटरी 78Wh की है और USB-C पोर्ट के साथ आती है।
ऐसे हैं Vivobook 16 के स्पेसिफिकेशंस
दूसरी ओर, Vivobook 16 में 16 इंच का IPS पैनल दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1920x1200 पिक्सल है और ब्राइटनेस 300 निट्स तक जाती है। इसमें भी Ryzen AI 7 350 चिपसेट है, लेकिन रैम 16GB और स्टोरेज 512GB तक सीमित है। इसमें Copilot+ सपोर्ट मौजूद है और ढेरों AI फीचर्स दिए गए हैं।
ऑडियो के लिए Dirac sound और SonicMaster तकनीक वाला स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया गया है। इसकी बैटरी 42Wh की है और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 USB 3.2 Gen 1 Type-A पोर्ट, 1 USB 3.2 Gen 1 Type-C पोर्ट, HDMI 2.1 पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है।
इतनी है नए लैपटॉप मॉडल्स की कीमत
कीमत और उपलब्धता की बात करें तो, Zenbook S16 की कीमत 1,49,990 रुपये रखी गई है, जबकि Vivobook 16 75,990 रुपये में उपलब्ध है। दोनों मॉडल्स को Amazon, Flipkart और Asus के ऑफिशियल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।