Muslim Community Protests Against Waqf Bill Amendment with Lights Out Campaign मुस्लिम बस्ती व प्रतिष्ठानों पर दिखा वक्फ कानून का विरोध का असर, बत्ती गुल रही , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMuslim Community Protests Against Waqf Bill Amendment with Lights Out Campaign

मुस्लिम बस्ती व प्रतिष्ठानों पर दिखा वक्फ कानून का विरोध का असर, बत्ती गुल रही

Muzaffar-nagar News - मुस्लिम बस्ती व प्रतिष्ठानों पर दिखा वक्फ कानून का विरोध का असर, बत्ती गुल रही

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 30 April 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
मुस्लिम बस्ती व प्रतिष्ठानों पर दिखा वक्फ कानून का विरोध का असर, बत्ती गुल रही

आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ बिल संशोधन कानून के विरोध में बुधवार की रात्रि 9 बजे से लेकर 9.15 बजे तक अधिकांश मुस्लिम बाजार और मोहल्लों में बिजली की रोशनी बंद कर अंधेरा करते हुए विरोध जताया। सबसे ज्यादा विरोध मुजफ्फरनगर शहर में खाला पार, फक्कड़ शाह चौक, शहीद चौक सहित बुढ़ाना, पुरकाजी और चरथावल क्षेत्र में देखने मिला। हालांकि शहर में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मीनाक्षी चौक के आसपास सभी प्रतिष्ठान खुले मिले और बिजली की रोशनी से जगमगाते रहे। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बुधवार रात्रि नौ बजे से 9.15 मिनट तक घर व प्रतिष्ठानों पर लाइट बंद करो अभियान के तहत प्रदर्शन का आह्वान किया था।

जिसके चलते शहर के खालापार, फक्करशाह चौक, शहीद चौक पर घरों व प्रतिष्ठानों पर अंधेरा दिखाई दिया। वहीं शहर के मीनाक्षी चौक स्थित होटलों पर लाइटें जगमग रही। बुढ़ाना में मजलिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के आह्वान का समर्थन किया गया। शहर के अलावा कस्बों व देहात में मुस्लिमों ने अपने मकानों व अन्य प्रतिष्ठानों की बत्ती गुल रखकर नए वक्फ बिल का विरोध किया। ----- ईशा की नमाज़ में परिवर्तन किया मस्जिदों में ईशा की नमाज नौ बजे के स्थान पर पौने नौ अदा की गई। जिसके लिए पहले ही ऐलान किया जा चुका था। बुढ़ाना कस्बे के अलावा देहात के गांव जौला, जोगियाखेड़ा, विज्ञाना, रसूलपुर दभेड़ी, बवाना, खानपुर, हुसैनपुर कलां, उमरपुर, मेहलजना, चंधेड़ी, लोई आदि गांवों में भी बत्ती गुल कर वक्फ बिल का विरोध किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।