दहेज हत्या के मामले में चार ससुरालियों पर मुकदमा
Badaun News - कादरचौक थाना क्षेत्र के रैसी नगला गांव में 27 अप्रैल को विवाहिता नन्ही की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस ने चार ससुरालियों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया। नन्ही का पति और ससुराल वाले दहेज में बुलेट बाइक...

कादरचौक थाना क्षेत्र के रैसी नगला गांव में 27 अप्रैल को हुई विवाहिता की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दबाकर हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने चार ससुरालियों पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसावां थाना क्षेत्र के गांव रन सिंह नगला निवासी रामनिवास ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी नन्ही की शादी 8 जुलाई 2024 को वागेश पुत्र रामेश्वर निवासी रैसी नगला, थाना कादरचौक के साथ की थी। शादी में रामनिवास ने अपनी हैसियत के अनुसार लगभग पांच लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद से ही नन्ही का पति वागेश, सास रामा उर्फ मिथलेश पत्नी रामेश्वर, जेठ मान सिंह और आकाश पुत्रगण रामेश्वर दहेज में एक बुलेट बाइक की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे।
इसके बाद नन्ही ने पूरी बात मायके में बताई। रामनिवास ने ससुराल वालों से बात की, लेकिन वे नहीं माने। आरोप है कि 27 अप्रैल को ससुरालियों ने एकराय होकर दहेज की मांग को लेकर नन्ही को फांसी पर लटका दिया। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया, जिसमें नन्ही की मौत गला दबाकर की गई हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।