Two Missing Girls Found and Reunited with Family in Kudaburu कुदाबुरु के दो गुमशुदा बच्ची को पुलिस ने परिजनों को सौंपा, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsTwo Missing Girls Found and Reunited with Family in Kudaburu

कुदाबुरु के दो गुमशुदा बच्ची को पुलिस ने परिजनों को सौंपा

बंदगांव के गुदड़ी थाना क्षेत्र के कुदाबुरु गांव की 4 से 6 साल की दो बच्चियाँ घर से भागकर कराईकेला पहुँच गईं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम ने उन्हें खोजा और थाना प्रशासन की उपस्थिति में उनके पिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 1 May 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
कुदाबुरु के दो गुमशुदा बच्ची को पुलिस ने परिजनों को सौंपा

बंदगांव, संवाददाता। गुदड़ी थाना क्षेत्र के कुदाबुरु गांव के 4 से 6 साल का 2 बच्ची रविवार को घर से भाग कर कराईकेला पहुंच गई थी। जहां जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा के प्रखंड पीएलएवी टीम के राजेश नायक को मिला। जिसकी सूचना राजेश नायक ने कराईकेला थाना को दिया। इसके साथ ही बच्ची को उसके घर तक पहुचाने के लिये राजेश नायक की टीम लग गई। बच्चियों के घर वाला को किसी तरह खबर करवाया गया। जिसके बाद थाना प्रशासन के उपस्थिति में कराईकेला थाना परिसर में दोनों बच्ची माया पूर्ति 6 वर्ष एवं शुरू पूर्ति 4 वर्ष को उसके पिताजी गांगु पूर्ती को सुपुर्द किया गया।

इस मौके पर पीएलएवी टीम के पिंकी बोदरा, अनिता बोदरा, राजेश कुमार नायक, गंगाराम गागराई, जिदान मुंडू एवं कूदाबुरू गांव और डूबसुरी गांव के ग्रामीण एवं थाना प्रशासन मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।