₹9,999 में खरीदें 108MP तक के कैमरा, दमदार बैटरी फोन्स, Flipkart सेल में हुए 9000 रुपये तक सस्ते
POCO अपने पॉपुलर स्मार्टफोन्स POCO C71, C75, M6 Plus, X7 और F6 पर 9000 रुपये तक की छूट दे रहा है। ये डिस्काउंट आपको Flipkart की SASA LELE सेल में मिलने वाला है। जानिए सभी ऑफर्स की डिटेल्स:

अगर आप लंबे समय से नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब आपके पास सुनहरा मौका है। क्योंकि भारत का सबसे तेजी से बढ़ता ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रांड POCO लेकर आया है अब तक की सबसे बड़ी सेल। Flipkart की Big Savings Days 2025 यानी SASA LELE सेल के दौरान POCO के पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त ऑफर मिलेंगे। यह सेल 2 मई से 8 मई 2025 तक चलेगी, जबकि Flipkart Plus और VIP मेंबर्स को 1 मई दोपहर 12 बजे से सेल का अर्ली एक्सेस मिलेगा।
इन फोन्स पर 9000 रुपये तक का डिस्काउंट
POCO की इस सेल में आपको POCO C71, POCO C75, POCO M6 Plus POCO X7, POCO F6 को 9000 रुपये तक के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। ये सभी फोन अपने दमदार प्रोसेसर, हाई रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ और शानदार कैमरा फीचर्स के लिए मशहूर हैं।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
इसके अलावा सेल में बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, और नो-कॉस्ट EMI जैसे ऑफर्स भी शामिल होंगे, जो खरीदारी को और भी आसान बना देंगे। यह सभी ऑफर्स Flipkart पर उपलब्ध होंगे। आइए आपको बताते हैं कि सेल में कौनसा फोन आपको कितने रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है।
POCO C71
Flipkart की SASA LELE सेल के दौरान पोको C71 का 4+64 (Airtel एक्सक्लूसिव) मॉडल 5,799 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं POCO C71 का 4+64 वैरिएंट 6,499 रुपये में, 6+128 मॉडल 7,299 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। हैंडसेट में 5,200mAh की बैटरी, 32-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट, 8-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर और धूल और छींटे प्रतिरोध के लिए IP52 रेटिंग है।
POCO C75
फ्लिपकार्ट सेल में POCO C75 के 4GB रैम +64 स्टोरेज फोन को 7,699 रुपये में और 4+128 मॉडल को 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं। Poco C75 5G में स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फ़ोटोग्राफ़ी के लिए, Poco C75 5G में 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जिसके साथ एक सेकेंडरी सेंसर है। आगे की तरफ़, इसमें 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। स्मार्टफोन में 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी है।
POCO M6 Plus
108 मेगापिक्सल के प्राइमरी और 13MP के सेल्फी कैमरा वाले इस पोको फोन पर 3500 रुपये की छूट फ्लिपकार्ट सेल में मिल रही है। सेल में आप इसके 6+128GB स्टोरेज मॉडल को 9,999 रुपये में और 8+128 फोन को 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
POCO F6
20MP का फ्रंट कैमरा और Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 (4 nm) प्रोसेसर के साथ आने वाला यह फोन फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल में पूरे 9000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 22,999 रुपये में बेचा जा रहा है। बताते दें कि इसके 12+256 फोन को 31,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।