Emotional Farewell for Nandkishore Sahu at Jharkhand State Rural Bank Kudu Branch ग्रामीण बैंक कर्मी को सेवानिवृत्ति पर दी गयी विदाई, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsEmotional Farewell for Nandkishore Sahu at Jharkhand State Rural Bank Kudu Branch

ग्रामीण बैंक कर्मी को सेवानिवृत्ति पर दी गयी विदाई

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कुडू शाखा में कार्यालय परिचायक नंदकिशोर साहू को सेवानिवृत्ति पर भावपूर्ण विदाई दी गई। सहकर्मियों ने केक काटकर उन्हें सम्मानित किया। शाखा प्रबंधक ने उनके 34 वर्षों के योगदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाWed, 30 April 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण बैंक कर्मी को सेवानिवृत्ति पर दी गयी विदाई

कुडू, प्रतिनिधि।झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक कुडू शाखा में कार्यालय परिचायक के पद पर पदस्थापित नंदकिशोर साहू को उनकी सेवानिवृत्ति पर भावपूर्ण विदाई दी गई। उनके सहकर्मियों ने केक काटा और उन्हें फूल, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान शाखा प्रबंधक माम्पी प्रिया सेन ने उनके सेवाकाल की चर्चा के दौरान उनके योगदान और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि नंदकिशोर साहु ने 22 फरवरी 1991 से करीब 34 वर्षों तक निर्बाध सेवा दी। खासकर कुडू शाखा को पहचान दिलाने में महती भूमिका निभाई है। उन्होने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इनके अलावा रोकड़िया आनंद कुमार, चट्टी ब्रांच के पूर्व प्रबंधक सजल कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

उनके योगदान को सराहा और उनके प्रति अपने सम्मान और आत्मीयता व्यक्त की। इस अवसर पर नंदकिशोर साहू ने भी अपने अनुभव और सीख को साझा किया और अपने साथियों के लिए शुभकामनाएं दीं। मौके पर नंदकिशोर साहू की पतनी राजमणी देवी, अमित शाहु, शिव शंकर राम, अबरार खान, साबिर अंसारी, बलराम कुमार सहित कई ग्राहक और स्थानीय लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।