दिल्ली में कूल-कूल होने वाला है मौसम, 3 दिन आंधी-बारिश के आसार; एक हफ्ते नहीं सताएगी गर्मी
Delhi Weather: राजधानी के लोगों को अब झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम में होने वाले बदलावों के चलते अगले तीन दिनों के बीच दिल्ली में तेज हवा के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है।

Delhi Weather: राजधानी के लोगों को अब झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम में होने वाले बदलावों के चलते अगले तीन दिनों के बीच दिल्ली में तेज हवा के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है। इससे अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में बुधवार सुबह से ही तेज धूप निकली। दिन चढ़ने के साथ ही धूप और तीखी हो गई। हालांकि, दक्षिण पूर्वी हवा के चलते मौसम में नमी की मात्रा पहले से ज्यादा है। इसके चलते तापमान में तेजी से इजाफा नहीं हुआ।
सफदरजंग में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को हवा की गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने की संभावना है। वहीं, मौसम में हुए बदलाव का असर हवा की गुणवत्ता पर भी देखने को मिल रहा है। बुधवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 198 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है।
आज बारिश की संभावना
आईएमडी के साप्ताहिक पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है। पूर्वानुमान में यह भी कहा गया है कि आसमान में बादल छाए रहेंगे, बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है और गरज-चमक के साथ धूल भरी आंधी व तेज सतही हवाएं चल सकती हैं जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
पारा गिरने की संभावना
विभाग के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक भी पहुंच सकता है। इसके बाद भी हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी। इससे अगले सप्ताह तक झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
येलो अलर्ट जारी किया
तेज हवा और बारिश की संभावना के चलते मौसम विभाग ने तीन दिनों के येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि येलो अलर्ट मौसम बिगड़ने की संभावना को देखते हुए जारी किया जाता है। इसके तहत लोगों को लगातार अपडेट लेने की सलाह दी जाती है।