बिना नोटिस 380 संविदा कर्मियों को हटाया, आक्रोश
Barabanki News - बाराबंकी में विद्युत उपकेंद्रों पर तैनात 380 संविदा कर्मियों को कंपनी के निर्देश पर हटा दिया गया है। कर्मचारियों ने वेतन न मिलने और बिना नोटिस हटाए जाने के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। बिजली मजदूर...

बाराबंकी। सांकेतिक धरना दे रहे विद्युत उपकेंद्रों पर तैनात 380 संविदा कर्मियों को कंपनी के निर्देश पर हटा दिया गया है। जिसके बाद कर्मचारियों ने कंपनी के खिलाफ नारेबाजी और बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। पावर कॉरपोरेशन के सभी विद्युत उपकेंद्रों तैनात संविदा कर्मियों को दो माह से मानदेय न मिलने से बिजली मजदूर संगठन के बैनर के नीचे सांकेतिक धरना चल रहा था। इसी बीच कंपनी ने बिना नोटिस केंद्रों पर तैनात 380 संविदा कर्मियों को हटा दिया। कंपनी अब ग्रामीण क्षेत्र में तीन गैंग व तीन एसएसओ और शहरी क्षेत्र में पांच गैंग व तीन एसएसओ ही रखेगी।
संविदा कर्मियों का कहना है कि बिना वेतन तथा नोटिस के कंपनी ने तानाशाही करते हुए संविदा कर्मियों को हटा दिया है। जिससे अब उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। हटाए गए संविदा कर्मियों को वापस लेने की मांग को लेकर नारे लगाते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।