सौरभ ने 98.4% अंक प्राप्त कर बना सेक्रेड हार्ट स्कूल का टॉपर
मेदिनीनगर के सेक्रेड हार्ट स्कूल के 169 विद्यार्थियों ने आईसीएसई-2025 की 10वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से पास किया, जिसमें सौरभ कुमार तिवारी ने 98.4%...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। आईसीएसई-2025 की 10वीं बोर्ड परीक्षा में शहर के सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। 169 विद्यार्थियों में सभी ने प्रथम श्रेणी से पास किया है। सौरभ कुमार तिवारी ने 98.4% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर रहा। 45 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। 56 विद्यार्थियों ने 80 से 90 फीसदी, 52 विद्यार्थियों ने 70-80 और 16 विद्यार्थियों ने 60-70 फीसदी अंक प्राप्त किया है। छह विद्यार्थियों को अंग्रेजी-2 में शत-प्रतिशत अंक मिले हैं। प्राचार्य सिस्टर विन्नीफ्रेड ने कहा कि स्कूल का शत-प्रतिशत बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। विद्यार्थी भविष्य और भी बेहतर अंक प्राप्त करें, यही उनकी शुभकामना है।
बेहतर परीक्षा परिणाम पर उन्होंने स्कूल के शिक्षकों को भी बधाई दी है। सेक्रेड हार्ट स्कूल प्रबंधन के अनुसार इतिहास और नागरिक शास्त्र में 13, भूगोल में एक, रसायन में दो, बायोलॉजी में तीन और कंप्यूटर में एक विद्यार्थी को शत-प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। सौरभ तिवारी ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान पर रहा। इसी प्रकार युवराज गुप्ता 97.8 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरा, आर्यन अग्रवाल 96.8 प्रतिशत , युवतिका सिंह 96.8 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। मोहम्मदगंज अकरम ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा, स्नेहा आर्यन 96.2, वेद अग्रवाल 96.2अंक प्राप्त कर पांचवां, सौरभ राज व वात्सल्य वैभव 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठा, सूर्यवंशी गुप्ता ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सातवां, गरिमा चरण ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आठवां, आर्यन राज ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नौवां और अक्षत भाटिया, अर्नव पांडेय और इश्किा ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 10वां स्थान प्राप्त किया है। जीनियर बनना चाहता है सौरभ : सेक्रेड हार्ट स्कूल के टॉपर छात्र सौरभ कुमार तिवारी इंजीनियर बनना चाहता है। सौरभ के पिता कुश कुमार तिवारी ने कहा कि वह शुरू से ही सेक्रेड हार्ट स्कूल में ही पढ़ाई किया है। बचपन से ही वह मेधावी है। वर्तमान में सौरभ कोटा में आईआईटी की तैयारी में लगा है। वह एक सफल इंजीनियर बनना चाहता है। उसके पिता राजकीय अनुसूचित जनजाति बालिका स्कूल में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि उनका पैतृक घर नीलांबर-पीतांबरपुर (लेस्लीगंज) प्रखंड के गोराडीह में, वैसे उनका पूरा परिवार चियांकी हवाई के निकट में रहता हैं। शहर के चैनपुर निवासी स्वास्तिक सिंह ने 80% से अधिक अंक हासिल कर भविष्य में लीडर बनने का लक्ष्य रखी है। उसने कहा उसका सपना किसी भी सेक्टर में देश को नेतृत्व देने की क्षमता हासिल करना चाहती है ताकि उसका जीवन, परिवार व समाज और जिले को उसपर गर्व कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।