Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsBJP Protests Against SP s Poster Combining Akhilesh Yadav and Dr Ambedkar Images

बाबा साहब मुद्दे पर सपा के खिलाफ उतरे भाजपाई

Maharajganj News - महराजगंज में समाजवादी पार्टी के पोस्टर में अखिलेश यादव और बाबा साहब डॉ. आंबेडकर की तस्वीरों को जोड़ने पर भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं ने इसे बाबा साहब का अपमान बताया और कहा कि यह दलित...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 1 May 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
बाबा साहब मुद्दे पर सपा के खिलाफ उतरे भाजपाई

महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। समाजवादी पार्टी के पोस्टर में पार्टी मुखिया अखिलेश यादव और बाबा साहब डॉ. आंबेडकर की तस्वीरों को आधा-आधा जोड़ने को लेकर भाजपाई भड़क गए। इसे बाबा साहब का अपमान बताते हुए भाजपाइयों ने महराजगंज में विरोध प्रदर्शन किया। महराजगंज के आंबेडकर पार्क में आयोजित विरोध प्रदर्शन में कहा कि बाबा साहब का अपमान भाजपाई बर्दाश्त नहीं करेंगे। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि बाबा साहब से तुलना की जा रही है। यह बाबा साहब का अपमान है, जिसे भाजपाई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा लगाए गए पोस्टर में सपा मुखिया और बाबा साहब की तस्वीरों को आधा-आधा काटकर जोड़ा गया है।

इसे दलित विरोधी रवैया ठहराते हुए विधायक ने कहा कि इसको लेकर तत्काल खेद जताना चाहिए। जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि यह तस्वीर डॉ. आंबेडकर का अपमान है, जिन्हें संविधान निर्माता और खास तौर पर दलितों के बीच एक आदर्श माना जाता है। उन्होंने कहा कि अगर सपा मुखिया को लगता है कि यह तस्वीर उन्हें दलितों के वोट दिलाएगी तो वह भ्रम में हैं। उन्होंने कहा कि सपा उसी कांग्रेस की सहयोगी है, जिसने दो-दो चुनावों में डॉ. आंबेडकर की हार सुनिश्चित की थी। इसके पूर्व आंबेडकर पार्क में स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। नगर में भाजपा कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर निकले, जिस पर बाबा साहब के सम्मान में भाजपा मैदान में...और सपा मुखिया के खिलाफ स्लोगन लिखे थे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, संतोष सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला महामंत्री बबलू यादव, ओम प्रकाश पटेल, चेयरमैन राजेश जायसवाल, सतीश मद्धेशिया, अजय मद्धेशिया, डॉ. शांति शरण मिश्रा, संतोष जायसवाल, भीम प्रसाद, परदेसी रविदास, कृष्ण गोपाल जायसवाल, बैजनाथ पटेल, वीरेंद्र चौहान, आकाश श्रीवास्तव, राजेश गौतम, डॉ. सूरज सिंह ने भी कड़ा विरोध जताया। इस दौरान विष्णु मद्धेशिया, गिरधारी गुप्ता, अभिषेक पांडेय, अभिषेक श्रीवास्तव, सानंदन पटेल, हेमंत गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, मुरली निगम, राकेश अग्रहरी, अरविंद मौर्य, टाइगर तिवारी, इल्ताफ खान, विजय गौड़, गिरिजेश अग्रवाल, डॉ. आशीष मिश्रा, वीरेंद्र लोहिया, कुंदन वर्मा, राहुल सिंह, प्रद्युम्न शर्मा, राजेश वर्मा व संजीव शुक्ला सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें