दातागंज में जीवित महिला को मृत दर्शाकर किया फर्जी बैनामा
Badaun News - माया देवी ने एसडीएम को शिकायत दी है कि उनकी मृतक बताकर नाबालिग बेटियों के नाम पर जमीन का बैनामा कर दिया गया। आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने मिलकर यह फर्जी बैनामा किया। माया ने जांच की मांग की है और...

मां को मृतक दिखाया और नाबालिग बेटियों के नाम से जमीन का बैनामा कर दिया। इसकी जानकारी पीड़ित महिला को हुई तो उसने एसडीएम के सामने जीवित होने का परिमाण दिया है और शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। दातागंज तहसील के गांव धम्मी पटटी परगना सलेमपुर की माया देवी पत्नी शिव सिंह ने बुधवार को दातागंज तहसील पहुंची और अपनी फरियाद एसडीएम को सुनाई। पीड़ित ने शिकायती पत्र सौंपा है जिसमें जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि गांव में उनकी पैतृक कॄषि भूमि है। उनकी दो पुत्रियां सोनी व सुनैना नाबालिग हैं तीनों मां बेटियों की जमीन फर्जी लोगों ने बेच दी।
जिसमें दिनेश सिंह, इनेस सिंह, अनूप कुमार पुत्रगण बुधपाल सिंह निवासी ग्राम रैपुरा ने 25 अप्रैल को बैनामा कर दिया। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने साजिश को तहत यह काम किया। आरोप लगाया, जिस व्यक्ति ने फर्जी बैनामा किया वह दंबग व खुरापाती है। जो इसी प्रकार से बैनामा कराकर जबरिया कब्जा करता है। आरोप लगाया है कि तहसील में यह सक्रिय गिरोह है जो कई फर्जी बैनामा करा चुका है। पीड़ित ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है। बतादें कि तहसील क्षेत्र में सप्ताह भर में फर्जीबाड़ा और मृत्यु दिखाने का दूसरा मामला सामाने आया। महिला आई थीं, उसने आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद क्या हकीकत है उसी के तहत कार्रवाई की जायेगी। धर्मेंद्र सिंह, एसडीएम दातागंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।