शैक्षणिक योग्यता सहित सारे कागजात करें प्रस्तुत
सहरसा के एक निजी अस्पताल में प्रसूता चंपा देवी की मौत के बाद हंगामा हुआ। जांच टीम ने अस्पताल की शैक्षणिक योग्यता और सुविधाओं की समीक्षा की। अस्पताल प्रबंधन को जरूरी कागजात जमा करने का निर्देश दिया गया...

सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। नगर पंचायत स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसूता कि मौत व हंगामे के बाद मंगलवार को निजी अस्पताल व चिकित्सक के शैक्षणिक योग्यता का जांच में सहरसा से टीम पहुंची।जांच टीम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाँ आर मोहन, अपर उपाधीक्षक सह सहायक पदाधिकारी डाँ रतन कुमार झा,नियंत्रण पदाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं सीएचसी प्रभारी डाँ लक्ष्मण कुमार शामिल थे। जांच टीम को अस्पताल बंद रहने के कारण काफी देर बाहर में इंतजार करना पडा।जिसके बाद निजी अस्पताल के प्रबंधक मुकेश कुमार के पहुंचने पर अस्पताल में आँपरेशन थियेटर, मरीज के रहने की व्यवस्था, सहित अन्य सुविधाएं कि जांच किया गया।व्यवस्था को देख अंसतोष जताया कि इस स्थिति में अस्पताल नहीं चलाया जा सकता है।कार्यालय में पडे आधे दर्जन से अधिक मरीजों का अल्ट्रासाउंड जांच रिपोर्ट सहित जप्त करते हुए।प्रबंधक को चिकित्सक गणपति कुमार, अरूण कुमार,अनमोल कुमार सहित नर्स रेणु देवी की शैक्षणिक योग्यता सहित निजी अस्पताल से ताल्लुक सहित अन्य कागजात सहित अन्य कागजात बुधवार को जिला स्थित कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए कहा कि बुधवार को कागजात जमा नहीं किए जाने पर उसके खिलाफ लिखा जाएगा। जबकि बिना अनुज्ञप्ति के अस्पताल के अंदर दवाई दुकान देख कर विफरे। मालूम हो कि बीते दिनों क्षेत्र के तीनधारा गांव के प्रसूता चंपा देवी को सीएचसी से रेफर मरीज को आशा रूणा देवी के द्वारा जबरन वहाँ भर्ती कराया गया था।जहाँ स्थिति गंभीर होने के बाद रेफर किया गया।जहां इलाज के दौरान सहरसा में चंपा कि मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन पर परिजनों के द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुए सडक जाम कर हंगामा किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।