अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 37 गिरफ्तार, 33 वाहन सीज
Bijnor News - नगीना देहात क्षेत्र के मौजा फजलपुर पहाडा में सरकार द्वारा आवंटित पट्टे के तहत बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा था। विवाद के बाद पुलिस ने 37 लोगों को गिरफ्तार किया और 33 ट्रैक्टर-ट्रालियां जब्त कीं।...

नगीना देहात क्षेत्र के मौजा फजलपुर पहाडा में सरकार द्वारा आवंटित पट्टे की आड़ में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा था। इस दौरान खनन भरने को लेकर दो समूहों में विवाद हो गया, जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों तक पहुंच गई। शिकायत मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और मौके पर पहुंचकर दोनों समूहों के 37 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 33 ट्रैक्टर-ट्रालियां बरामद कीं। हल्का लेखपाल विजय प्रताप की तहरीर पर पुलिस ने सभी वाहनों को सीज कर दिया। एसडीएम नगीना आशुतोष राम प्यारे जायसवाल और पुलिस क्षेत्राधिकार अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। पुलिस ने दोनों पक्षों के 37 लोगों को धारा 370 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि हल्का लेखपाल की तहरीर पर कार्रवाई की गई है। आगे की कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित कर दी जाएगी।
पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकृत पट्टे की आड़ में पट्टे धारक रात में दूर-दराज के क्षेत्रों में मशीनों से अवैध खनन कर मोटी कमाई कर रहे थे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हल्का लेखपाल की तहरीर पर कार्रवाई की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।