Shooting Incident in Shahjahanpur One Brother Dead Two Injured Amid Police Inaction गोली लगने से गंभीर युवक की लखनऊ में मौत, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsShooting Incident in Shahjahanpur One Brother Dead Two Injured Amid Police Inaction

गोली लगने से गंभीर युवक की लखनऊ में मौत

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग में एक भाई की मौत हो गई और दो घायल हो गए। आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला किया। पीड़ित ने डाक्टरों पर लापरवाही और पुलिस की देर से पहुंचने का आरोप लगाया। आरोपी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 30 April 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
गोली लगने से गंभीर युवक की लखनऊ में मौत

शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग में घायल तीन भाइयों में से एक की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल को भी लखनऊ रेफर किया गया। घायल ने कहा कि एक भाई की मौत हो चुकी है। दूसरे भाई का लखनऊ में डाक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया। उन्होने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घायल ने बताया कि करीब आधे घंटे तक रोड पर बदमाश उनको पीटते रहे। आरोपी ने खुद अपने वाहन में आग लगाई। उसके बाद रिश्तेदार तीनों घायलों को ई-रिक्शे से अस्पताल लेकर गए। लेकिन पुलिस इतनी देर मौके पर नही पहुंची। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज निवासी अखिलेश ने बताया कि उनके भाई कमलेश के बच्चों का मोहल्ले में रहने वाले शेरू के बच्चों के बीच तीन दिन पहले विवाद हुआ था, तभी से शेरू रंजिश मानने लगा था। सोमवार रात कमलेश घर आ रहा था। शेरू से सामना होते ही दोनों के बीच गाली-गलौज होने लगी। शेरू कमलेश को पीटता हुआ अपने घर की तरफ ले गया। आरोपी के साथ उसके साथी भी थे, जिनके पास धारदार हथियार थे। मारपीट की सूचना मिलते ही कमलेश के भाई अखिलेश और जीतेन्द्र भी पहुंच गए। उसके बाद शेरू और उसके साथियों ने तीनों भाइयों पर हमला कर दिया। तीनों को गोली मार दी। धारदार हथियार से भी हमला किया गया। घायल अखिलेश का आरोप है कि जिस जगह पर घटना हुई है। उससे कुछ ही कदम की दूरी पर डायल 112 पीआरवी तैनात रहती है। कुछ कदम की दूरी पर तिराहा और यहां तक कि बरेली मोड़ और राजघाट पुलिस चौकी भी कुछ ही दूरी पर है, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। आधे घंटे से ज्यादा समय तांडव होता रहा। तीनों भाई पिट रहे थे। मोहल्ले वालों ने अपने दरवाजे बंद कर लिए थे। घटना के बाद आरोपी ने केस बनाने के लिए अपने वाहन में आग लगा दी। पीड़ित ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

घायल ने बताया कि एक भाई कमलेश की मौत हो चुकी है, दूसरे भाई जीतेंद्र की हालत बहुत नाजुक है। वह लखनऊ में भर्ती है। अखिलेश का आरोप है कि लखनऊ के अस्पताल में तैनात डाक्टर लापरवाही कर रहे हैं। पीड़ित ने भाई के बेहतर इलाज की मांग की है। वही पीड़ित के भी हाथ में तलवार मारी गई और उसके भी गोली लगी है। घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। तमाम रिश्तेदार कमलेश के मकान पर आए हैं। आरोपी और मृतक के मकान पास में होने के कारण मृतक के मकान के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है।

वहीं पुलिस ने पीड़ित अखिलेश की तहरीर पर शेरू, रामकिशोर, रामनिवास और सुमित समेत एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत चार टीमे लगाई गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।