Hindi Newsबिहार न्यूज़Now no Pakistani will stay in Bihar Deputy CM Samrat Chaudhary blunt statement on Pahalgam attack

बिहार में अब नहीं रहेगा कोई पाकिस्तानी; पहलगाम हमले पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की दो टूक

पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों का वीजा रद्द करने का जो फैसला लिया है, वो बिहार में भी पूरी तरह लागू होगा। वीजा रद्द होने के बाद बिहार में एक भी पाकिस्तानी नहीं रहेगा। ये बात डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कही है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 26 April 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में अब नहीं रहेगा कोई पाकिस्तानी; पहलगाम हमले पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की दो टूक

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वीजा रद्द होने के बाद बिहार में एक भी पाकिस्तानी नहीं रहेगा। हर जिला प्रशासन ने पाकिस्तान से आये लोगों को चिह्नित कर लिया है। विदेश मंत्रालय से भी सूची मिली है। शनिवार को उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 हिंदू पर्यटकों की हत्या के बाद भारत सरकार ने आतंकवाद प्रायोजित करने वाले पाकिस्तान के नागरिकों का वीजा रद्द करने का जो फैसला लिया है, वह बिहार में भी पूरी तरह लागू होगा। हर पाकिस्तानी नागरिक को वापस जाना पड़ेगा । पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ देने को कहा गया है और यह समय सीमा कल 27 अप्रैल को खत्म हो रही है।

गृह विभाग ने पाकिस्तानी नागरिकों को जारी वीजा निरस्त करने संबंधी भारत सरकार के आदेश का पालन करने का निर्देश राज्य के सभी जिलों के जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय से प्राप्त आदेश के आलोक में सभी डीएस और एसपी को यह निर्देश जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वर्तमान वैध वीजा, (चिकित्सा वीजा, दीर्घकालिक वीजा (एलटीवी), राजनयिक एवं आधिकारिक वीजा को छोड़कर, 27 अप्रैल 2025 से तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए हैं। पाकिस्तानी नागरिकों को जारी चिकित्सा वीजा केवल 29 अप्रैल 2025 तक वैध रहेगा। इस संबंध में कोई नया वीजा जारी नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:आईबी अफसर मनीष रंजन का परिवार सदमे में, भाई बेसुध; पहलगाम हमले में खोया सपूत
ये भी पढ़ें:पटना में मौजूद 27 पाकिस्तानी को लौटना होगा, शादी और बीमारी बताकर बढ़ाया था वीजा

गृह सचिव गोविंद मोहन ने शाह की मुख्यमंत्रियों से बातचीत के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके सभी राज्यों के मुख्य सचिवों से कहा कि वे अपने-अपने राज्यों में पाकिस्तानी वीजा को 27 तारीख से खत्म मानकर कार्रवाई करें। राज्यों को मिशन मोड में ऐसे नागरिकों की पहचान करके उन्हें वापस पाकिस्तान भेजने के लिए जरूरी कार्रवाई करने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें:आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय; कल्पना से बड़ी सजा देंगे; बोले पीएम

हालांकि पाक नागरिकों का वीजा रद्द करने का फैसला हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को पहले से जारी किए गए दीर्घकालिक वीजा पर लागू नहीं होगा। ऐसे वीजा वैध रहेंगे। सरकार ने बुधवार को घोषणा की थी, कि पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीजा छूट योजना के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। इसके तहत भारत में मौजूद किसी पाक नागरिक के पास देश छोड़ने के लिए 48 घंटे हैं। यह समय शुक्रवार को समाप्त हो गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें