जोगबनी एसएसबी ने की 1496 पिस कोरेक्स बरामद, बाइक जब्त
जोगबनी में एसएसबी ने अमौना में लावारिस हालत में 1496 पिस कोरेक्स बरामद किया। गुप्त सूचना पर पांच बोरा कोरेक्स जब्त किया गया। इसके अलावा एक बाइक भी जब्त की गई है। बाइक और कोरेक्स को जोगबनी थाना को...

जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बीती रात जोगबनी एसएसबी ने थाना अंतर्गत अमौना में लावारिस अवस्था में बड़ी मात्रा में नशीली दवा बरामद किया। साथ ही एक बाइक को भी जब्त किया है। जोगबनी एसएसबी कैंप प्रभारी चंदन कुमार ने बताया गुप्त सूचना पर पांच बोरा कोरेक्स बरामद किया। बोरे को खोला गया तो उसमें 1496 पिस कोरेक्स बरामद हुई। पास से एक बाइक भी बरामद हुई है। बाइक सहित कोरेक्स को जब्त कर जोगबनी थाना को सुपुर्द किया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया एसएसबी के आवेदन पर बाइक नंबर के माध्यम से उसके धंधेबाज और बाइक मालिक का पहचान की जा रही है। मामले का अग्रेत्तर करवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।