Nawazuddin Siddiqui swam in lake full with crocodile upcoming movie Costao performed stunt himself कोस्टाओ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुद किए एक्शन सीन्स, मगरमच्छों से भरी लेक में की तैराकी, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNawazuddin Siddiqui swam in lake full with crocodile upcoming movie Costao performed stunt himself

कोस्टाओ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुद किए एक्शन सीन्स, मगरमच्छों से भरी लेक में की तैराकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई शानदार किरदार निभाए, अब उनकी फिल्म कोस्टाओ जल्द रिलीज होने वाली है। फैंस उनकी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 08:16 AM
share Share
Follow Us on
कोस्टाओ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुद किए एक्शन सीन्स, मगरमच्छों से भरी लेक में की तैराकी

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंडस्ट्री के एक बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की हैं। अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म कोस्टाओ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। फैंस नवाजुद्दीन की फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म की डायरेक्टर सेजल शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि नवाजुद्दीन ने इस फिल्म में सारे स्टंट खुद किए हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए मगरमच्छों से भरी लेक में खुद तैराकी भी की है।

मगरमच्छों से भरी लेक में की स्विमिंग

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर सेजल शाह ने बताया कि इस फिल्म के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने स्टंट खुद परफॉर्म किए हैं। डायरेक्टर ने बताया कि कोस्टाओ के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मगरमच्छों से भरी लेक में खुद स्विमिंग की है। 

उन्होंने कहा कि फिल्म की टीम चाहती थी कि फिल्म में सभी एक्शन असल और रॉ लगें, इसके लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत सभी एक्टर्स ने पूरी मेहनती की है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म के लिए कई हफ्तों के लिए बॉक्सिंग और स्प्रिंटिंग की ट्रेनिंग ली है। 

नवाजुद्दीन ने खुद परफॉर्म किए स्टंट

मगरमच्छों से भरी लेक में स्विमिंग को लेकर सेजल ने कहा कि वो (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) ट्रेंड तैराक नहीं हैं फिर भी उन्होंने स्टंट खुद करने की बात कही। सेजल ने कहा, नवाजुद्दीन ने हमेशा ही कठिन सीन्स लिए। फिल्म में एक पल है जहां उन्हें लेक में कूदना था, लेकिन लेक में मगरमच्छ थे, और उन्होंने कहा कि वो एक खुद करना चाहते थे, जबकि वो एक अच्छे तैराक भी नहीं हैं।"

1 मई को रिलीज होगी नवाजुद्दी की फिल्म

डायरेक्टर के मुताबिक, नवाजुद्दीन ने एक हाई स्पीड बाइक चेसिंग सीन में भी खुद एक्शन किया है। बाइक का ब्रेक भी फेल हो गया था, लेकिन एक्टर किरदार से बाहर नहीं आए ताकि उन्हें अपना शॉट मिल सके। कोस्टाओ की बात करें तो ये एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म होगी। फिल्म 1 मई को जी5 पर रिलीज होगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।