Daughter Assaulted by Husband and Family Father Files Case Against Son-in-Law ससुर ने दामाद के खिलाफ बेटी को पीटने का कराया मुकदमा, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsDaughter Assaulted by Husband and Family Father Files Case Against Son-in-Law

ससुर ने दामाद के खिलाफ बेटी को पीटने का कराया मुकदमा

Rampur News - बेटी को उसके पति इल्यास और उसके परिवार द्वारा प्रताड़ित किया गया। इल्यास ने अपनी पत्नी को मारकर घायल कर दिया और उसे तीन तलाक देकर मायके भेज दिया। फिर से मारपीट करने पर ससुर शमशेर ने इल्यास के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 30 April 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
ससुर ने दामाद के खिलाफ बेटी को पीटने का कराया मुकदमा

बेटी को दामाद और उसके परिवार द्वारा प्रताड़ित कर मारपीट कर घायल कर दिया गया है। ससुर ने दामाद के खिलाफ बेटी के साथ मारपीट कर घायल करने का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के नया गांव लतीफपुर निवासी शमशेर द्वारा अपनी पुत्री का विवाह थाना क्षेत्र के गांव पर्वतपुर निवासी इल्यास के साथ किया था। आरोप है कि इल्यास और उसके परिवार के लोग पुत्री को आये दिन प्रताड़ित करने लगे। इल्यास भी आये दिन मारने पीटने लगा। पुत्री को इल्यास ने उसके मायके में भी मार पीटकर तीन तलाक देकर चला गया था। बाद में पंचायत और पुलिस के सामने इल्यास ने पुत्री को अपने साथ रख लिया था। इसी कलह के चलते चौबीस मई को इल्यास ने पुत्री को फिर से मारपीट कर घायल कर दिया। जो बेहोशी की हालत में अपने घर थी। इल्यास के ससुर शमशेर ने इस संबंध में बातचीत की तो, इल्यास ने अपने घर आने पर जान से मॉरने की धमकी दी। शमशेर ने आरोप लगाया कि उसका दामाद बेटी के साथ कुछ भी कर सकता है। दामाद द्वारा अपने ससुर शमशेर व सास सहित दोनों को भी पीटा जा चुका है। पीड़ित शमशेर ने अपने दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।