कॉलोनी की सड़कों पर भरा नहर का पानी, लोग परेशान हुए
कॉलोनी की सड़कों पर भरा नहर का पानी, लोग परेशान हुएकॉलोनी की सड़कों पर भरा नहर का पानी, लोग परेशान हुएकॉलोनी की सड़कों पर भरा नहर का पानी, लोग परेशान

हरिद्वार, संवाददाता। मध्य हरिद्वार की न्यू हरिद्वार कॉलोनी की सड़कों पर बुधवार को गंगनहर का पानी जमा हो गया। नहर में पानी का लेवल बढ़ने के बाद प्रेमनगर आश्रम पुल के पास बना बरसाती नाला ओवर फ्लो होने की वजह से गोविंदपुरी और न्यू हरिद्वार कॉलोनी की आंतरिक सड़कों के साथ मुख्य सड़क पर नहर का पानी भरने से समस्या बन गई। करीब दो घंटे बाद नहर में पानी का लेवल कम होने के बाद कॉलोनी के लोगों को जलभराव से निजात मिली। बुधवार को दोपहर 12 बजे भीमगोड़ा बैराज पर गंगा का लेवल 290.60 मीटर दर्ज हुआ। ऊपरी क्षेत्र से पानी की निकासी होने के बाद बैराज पर गंगा का जलस्तर बढ़ गया। इस दौरान दौरान बैराज से 19346 क्यूसेक जल की निकासी निचले इलाकों में हुई। साथ ही गंग नहर में भी पानी का लेवल 07 हजार क्यूसेक से बढ़ कर 11 हजार क्यूसेक पहुंच गया। गंगनहर में पानी का लेवल बढ़ने के बाद गोविंदपुरी और न्यू हरिद्वार कॉलोनी की कई सड़कों पर नहर का पानी जमा हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।