Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRevenue Employee Absence Sparks Complaint in Prahladpur Panchayat
कर्मचारी के हल्का में नहीं बैठने की शिकायत
प्रह्लादपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी राजू कुमार पिछले तीन सप्ताह से पंचायत भवन पर नहीं बैठे हैं। मुखिया उदय चौधरी ने इस पर डीएम से शिकायत की है। राजू ने आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि वह छुट्टी पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 30 April 2025 11:06 PM

मुशहरी। प्रह्लादपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी राजू कुमार के बीते तीन सप्ताह से पंचायत भवन पर नहीं बैठते हैं। इसको लेकर मुखिया सह भाकपा माले नेता उदय चौधरी ने डीएम से शिकायत की है। राजू कुमार को चंदवारा और प्रह्लादपुर हल्का के साथ अब रोहुआ पंचायत भी दे दिया गया है। सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि राजस्व कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। इधर, कर्मचारी ने आरोप को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि बीते बुधवार को छुट्टी थी। इस सप्ताह प्रह्लादपुर पंचायत के महादलित टोले में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कार्यों का निबटारा किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।