बांका : डीआरडीए डायरेक्टर ने विकास शिविर का लिया जायजा
रजौन में अनुसूचित जाति और जनजाति के विकास के लिए सरकार 'आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत महादलित टोला में विकास शिविर का आयोजन कर रही है। 19 अप्रैल से शुरू होने वाले इस शिविर की समीक्षा डीआरडीए निदेशक...

रजौन(बंका), निज संवाददाता। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तक विकास की तमाम योजनाएं पहुंचाने के लिए सरकार प्रशासन आप के द्वार कार्यक्रम के तहत महादलित टोला में विकास शिविर काआयजन कर रही है। पंचायत के महादलित टोला में अलग-अलग तिथिवार 19 अप्रैल से विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को डीआरडीए डायरेक्टर श्रीनिवास कुमार ने रजौन प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर बीडीओ अंतिमा कुमारी के प्रभार में रह रही सीओ कुमारी सुषमा के साथ समीक्षा की। इस मौके पर आंचल राजस्व पदाधिकारी सूरजेश्वर श्रीवास्तव, राजस्व कर्मचारी संजय मिश्रा, लाला कुमार, सुशील कुमार ,गुड्डू कुमार ,बबीता कुमारी ,दीपक कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
डीआरडीए डायरेक्टर श्रीनिवास कुमार ने 19 अप्रैल से जारी अनुसूचित जाति जनजाति विकास शिविर आयोजन संबंधी माइक्रो प्लान आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रभारी बीडीओ कुमारी सुषमा सहित इस कार्य में लगे राजस्व कर्मचारी विकास मित्र आदि से समीक्षा कर ली, और कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।